Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

LG के प्रमुख सचिव बोले- केजरीवाल कम कैलोरी ले रहे

98
Tour And Travels

नई दिल्ली, 20 जुलाई।दिल्ली के LG वीके सक्सेना के प्रधान सचिव ने मुख्य सचिव को शनिवार (20 जुलाई) को चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सही डाइट नहीं लेने का आरोप लगाते हुए उनकी तबीयत का जिक्र किया है।

प्रधान सचिव ने कहा है कि केजरीवाल जानबूझकर कम कैलोरी ले रहै हैं। रिपोर्ट मिली है कि उन्होंने 6 जून से 13 जुलाई तक तीन बार के खाने में कम कैलोरी की डाइट ली है। उनका वजन भी 2 किलो कम हो गया है।

इसे लेकर AAP नेता संजय सिंह ने कहा- ये क्या मजाक कर रहें हैं एलजी साहब? क्या कोई आदमी खुद की शुगर कम करेगा? यह बहुत खतरनाक होता है। LG साहब को अगर बीमारी के बारे में पता नहीं है तो उन्हें ऐसा लेटर नहीं लिखना चाहिए। ईश्वर ना करें कभी आप के साथ ऐसा समय आए।

केजरीवाल को शराब नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप को लेकर ED ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। 12 जुलाई को उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई थी। हालांकि वे जेल से बाहर नहीं आ पाए, क्योंकि 26 जून को CBI ने भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। वे 25 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में हैं।

लेटर में दावा- 2 जून को 63.5 किलो वजन था

  • केजरीवाल को घर में बना खाना दिया जाता है। डाइट मॉनिटरिंग चार्ट के मुताबिक, उन्होंने डाइट का पालन नहीं किया। हमें मिली रिपोर्ट में कहा गया है कि उनका 2 किलो वजन कम हुआ है। फिलहाल केजरीवाल का वजन 61.6 किलो है, जो 2 जून को सरेंडर करते समय 63.5 किलो था।
  • केजरीवाल के ग्लूकोमीटर टेस्ट और CGMS टेस्ट की रीडिंग भी अलग-अलग रिकॉर्ड की गई है। 19 जून को लंच के पहले उनकी ग्लूकोमीटर रीडिंग 104 mgl रिकॉर्ड की गई। उसी दिन लंच के पहले की CGMS रीडिंग 82 mgl रिकॉर्ड की गई थी।
  • 6 जुलाई 2024 को केजरीवाल तीनों समय की डाइट प्लान के हिसाब से नहीं ली थी। उस दिन उन्हें 5 यूनिट इंसुलिन ब्रेकफास्ट के पहले, 4 यूनिट इंसुलिन लंच के पहले और 2 यूनिट इंसुलिन डिनर के पहले दिया गया था।
  • 7 जुलाई को भी उन्होंने सही डाइट नहीं ली। उस दिन 5 यूनिट ब्रेकफास्ट के पहले और 4-4 यूनिट इंसुलिन डिनर के पहले दी गई थी।
  • एलजी वीके सक्सेना ने केजरीवाल की सही डाइट नहीं लेने को लेकर चिंता जताई है। तिहाड़ जेल के अधिकारियों को मुख्यमंत्री को डाइट फॉलो करने के लिए कहना चाहिए, क्योंकि वे टाइप-2 डाइबटीज के मरीज हैं। केजरीवाल के ब्लड शुगर लेवल के लगातार मॉनिटरिंग की भी निर्देश देने चाहिए।

    AAP का दावा- केजरीवाल का वजन 8.5 किलो कम हुआ, वे कोमा में जा सकते हैं
    आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह ने 13 जुलाई को बताया था कि जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का लगातार वजन घट रहा है। उन्होंने दावा किया कि गिरफ्तारी के बाद से अब तक केजरीवाल का करीब 8.5 किलो वजन घट गया है। ये गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है।

    उन्होंने कहा कि 21 मार्च को गिरफ्तारी के समय केजरीवाल का वजन 70 किलो था जो अब घटकर 61.5 किलो रह गया है। उन्होंने यह भी कहा कि जेल में रहने के दौरान नींद में 5 बार उनका शुगर लेवल गिरकर 50 तक आ चुका है। सोते समय अचानक शुगर लेवल गिरता है, तो व्यक्ति कोमा में जा सकता है।