पटना: संदिग्ध नीट यूजी पेपर लीक मामले में, सीबीआई ने बुधवार को पटना एम्स के तीन डॉक्टरों को हिरासत में लिया है। इन डॉक्टरों को उनके कमरों से सामग्री और उनके व्यक्तिगत इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी जब्त कर लिया गया है।
आरोप है कि इन तीनों डॉक्टरों को पेपर लीक केस में संलिप्त होने के संदेह के बारे में। ये तीनों डॉक्टर 2021 बैच के स्टूडेंट्स हैं।
पहले से ही सीबीआई ने पंकज कुमार और राजू को पेपर चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही, पंकज के साथी राजू को हजारीबाग से पकड़ा गया था। वहीं, पंकज और राजू से हुए पूर्वक जांच के बाद सीबीआई को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं।
सूत्रों के मुताबिक, इन तीनों डॉक्टरों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कमरों को सील कर दिया गया है। सीबीआई द्वारा इस मामले की गहरी जांच जारी है।