Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर ट्रैक्टर से टकराई तीर्थयात्रियों से भरी बस

59
Tour And Travels

मुंबई , 16 जुलाई।मुंबई में बस और ट्रैक्टर की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गई। बस सवार 42 अन्य लोगों की हल्की चोट आई हैं। घटना सोमवार रात 12.30 बजे की है।

पुलिस ने बताया कि ठाणे जिले के डोंबिवली इलाके से चार यात्री बस में सवार लोग आषाढी एकादशी मनाने (भगवान विठ्ठल की पूजा) पंढरपुर के लिए निकले थे। बसें जब मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर पहुंची तो एक बस जिसमें 54 लोग सवार थे, वो ट्रैक्टर से टकरा गई और 20 फीट गहरी खाई में गिर गई।

पुलिस के मुताबिक, घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला। इस घटना में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। घायलों को पनवेल सब डिस्ट्रिक्ट अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस के मुताबिक, खाई में गिरी बस को दो हाइड्रा की मदद से बाहर निकाला गया। इसके बाद बस की तलाशी ली गई लेकिन कोई भी घायल या मृत नहीं मिला। हादसे के कारण मुंबई-पुणे हाईवे पर करीब 2 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।