Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा की मां पर दबंगई का आरोप

52
Tour And Travels

नई दिल्ली, 15 जुलाई। महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर लगातार विवादों में बनी हुई हैं. इस बीच अब उनकी मां मनोरमा का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है. इसमें वो पिस्टल लेकर कुछ लोगों को धमकाते हुए नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि वीडियो पिछले साल यानि 2023 का है. मामला किसानों की जमीनों पर कब्जा करने की कोशिश से जुड़ा हुआ है. आरोप है कि वह जमीन पर कब्जे को लेकर किसान को धमका रही थीं.

पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर को लेकर कहा जाता है कि उन्होंने नौकरी के दौरान करोड़ों की संपत्ति जुटाई. कई जगहों पर अवैध कब्जा भी किया. ये वीडियो उस समय का है जब दिलीप खेडकर ने किसानों की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की. किसानों ने इसका विरोध किया तो पूजा खेडकर की मां मनोरमा, बाउंसर के साथ वहां पहुंची. उन्होंने किसानों को धमकाया. इस दौरान उनके हाथ में बंदूक थी, जिससे वो किसानों को धमका रही थीं. जब किसानों ने उनके खिलाफ पुणे के एक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की तो दबाव की वजह से उनकी शिकायत दर्ज नहीं हो सकी.

पूजा खेडकर की मां का एक और वीडियो भी कुछ दिन पहले वायरल हुआ था. उन्होंने घर के बाहर खड़े होकर वीडियो बनाने वाले मीडियाकर्मियों पर हमला कर दिया था. पूजा खेडकर की मां ने कहा था कि अगर मेरी बेटी ने सुसाइड कर लिया तो मैं आप सभी को अंदर डाल दूंगी. उन्होंने मीडियाकर्मियों को धमकी भी दी थी और कैमरे पर हाथ भी मारा था.

सिविल सेवा अधिकारी के रूप में अपने अधिकारों के कथित दुरुपयोग का मामला सामने आते ही पूजा का ट्रांसफर वाशिम कर दिया गया है. हालांकि ट्रांसफर से यह मामला खत्म होता नहीं दिख रहा है और केंद्र ने पूजा से जुड़े मामलों की जांच के लिए एक समिति का गठन कर दिया है. पूजा पर विकलांग श्रेणी और अन्य पिछड़ा वर्ग के तहत दुरुपयोग करने का आरोप है. ट्रांसफर किए जाने के बाद आईएएस अफसर पूजा खेडकर ने गुरुवार को राज्य के विदर्भ क्षेत्र में वाशिम जिला समाहरणालय में सहायक जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया.