Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

जायसवाल ने एक बॉल पर 13 रन बनाए

69
Tour And Travels

टीम इंडिया ने रविवार को हरारे के मैदान पर खेले गए 5वें टी-20 में भी जिम्बाब्वे को हरा कर 5 मैचों की टी-20 सीरीज को 4-1 से जीत लिया।

5वें टी-20 में जिम्बाब्वे ने टॉस जीता और भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। संजू सैमसन ने फिफ्टी लगाई और रियान पराग के साथ 65 रन की साझेदारी की। शिवम दुबे ने डेथ ओवर्स में चौके-छक्के लगाकर टीम का स्कोर 167 रन तक पहुंचाया। 168 रन चेज कर रही जिम्बाब्वे की टीम 18.3 ओवर में 125 रन पर ऑलआउट हो गई।

इस मैच में कई मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स देखने को मिले। यशश्वी जायसवाल ने सिकंदर रजा की एक बॉल पर 13 रन बनाए। शुभमन और अभिषेक के कैच छूटे। संजू सैमसन ने स्टेडियम बाहर बॉल मारी।

मैच के पहले ओवर में जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा बॉलिंग करने आए। उनकी पहली बॉल पर जायसवाल ने सिक्स लगा दिया। ये बॉल नो बॉल थी इसके बाद फ्री हिट पर जायसवाल ने फिर से सिक्स लगाया। इस तरीके से उन्होंने 1 बॉल पर 13 रन बनाए। इसके बाद इसी ओवर की चौथी बॉल पर रजा ने उन्हें बोल्ड कर दिया।