Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

प्रधानमंत्री मोदी के नाम एक और उपलब्धि दर्ज, X पर फॉलोअर्स हुए 100 मिलियन के पार

50
Tour And Travels

नई दिल्ली, 15 जुलाई। प्रधानमंत्री मोदी के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हुई है. उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर 100 मिलियन यानी 10 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हो गए. पीएम मोदी ने इस बारे में खुद एक्स पर जानकारी दी. इसके साथ ही पीएम मोदी एक्स पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले ग्लोबल लीडर बन गए.

पीएम मोदी ने पोस्ट में कहा, ‘एक्स पर सौ मिलियन, इस माध्यम पर आकर खुश हूं और चर्चा, बहस, अंतर्दृष्टि, लोगों के आशीर्वाद, रचनात्मक आलोचना और बहुत कुछ का आनंद लेता हूं. भविष्य में भी इसी तरह के आकर्षक समय की प्रतीक्षा कर रहा हूं.’

तीन साल में बढ़े 30 मिलियन फॉलोअर्स
अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के एक्स हैंडल पर उनके फॉलोअर्स की संख्या रविवार को 100 मिलियन का आंकड़ा पार कर गई, जो पिछले तीन वर्षों में लगभग 30 मिलियन की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज करती है. वह पहले से ही वैश्विक स्तर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले सरकार के प्रमुख हैं.

पीएम मोदी किससे कितना आगे?
एक्स पर अलग-अलग भारतीय राजनेताओं के फॉलोअर्स की तुलना करने पर, संख्या की दृष्टि से प्रधानमंत्री मोदी काफी आगे हैं. विपक्ष के नेता राहुल गांधी के 26.4 मिलियन फॉलोअर हैं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 27.5 मिलियन, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव के 19.9 मिलियन और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के 7.4 मिलियन फॉलोअर हैं.

राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के 6.3 मिलियन, उनके बेटे तेजस्वी यादव के 5.2 मिलियन, जबकि एनसीपी प्रमुख शरद पवार के 2.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जिनके वर्तमान में 38.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं, दुबई के वर्तमान शासक एचएच शेख मोहम्मद (11.2 मिलियन) और पोप फ्रांसिस (18.5 मिलियन) सहित अन्य विश्व नेताओं से बहुत आगे हैं.

कोहली-नेमार भी पीएम से पीछे
प्रधानमंत्री मोदी के फॉलोअर्स की संख्या कुछ एथलीटों जैसे विराट कोहली (64.1 मिलियन), ब्राजील के फुटबॉलर नेमार जूनियर (63.6 मिलियन) और अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स (52.9 मिलियन) से भी अधिक है. वह टेलर स्विफ्ट (95.3 मिलियन), लेडी गागा (83.1 मिलियन) और किम कार्दशियन (75.2 मिलियन) जैसी मशहूर हस्तियों से भी आगे हैं.

उनका प्रभाव यूट्यूब और इंस्टाग्राम तक भी फैला हुआ है, जहां उनके क्रमशः लगभग 25 मिलियन सब्सक्राइबर और 91 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. अधिकारियों ने बताया कि 2009 में एक्स से जुड़ने के बाद से उन्होंने लगातार इसका उपयोग रचनात्मक कार्य के लिए किया है, और उन्होंने कभी किसी को ब्लॉक नहीं किया है.