Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टीम इंड‍िया ने की पीएम मोदी से मुलाकात, एयरपोर्ट पर हुआ शानदार स्वागत

116
Tour And Travels

नई दिल्ली,4जुलाई। भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के फाइनल में हराकर बारबाडोस की धरती पर भारत की जीत की त‍िरंगा लहराया था. इसी के साथ टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया था. जिसके बाद गुरुवार (4 जुलाई) को आखिरकार भारतीय टीम की वतन वापसी हो गई है. सुबह करीब 6 बजे टीम इंडिया दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची.

जिसके बाद टीम इंडिया की पीएम मोदी से मुलाकात हुई। पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पहुंची थी. प्रधानमंत्री मोदी के साथ टीम इंडिया की मुलाकात की तस्वीरे सामने आई जिसमें कि पीएम मोदी को खिलाड़ियों से मिलते,उनसे मुलाकात करते और अनुभवों को साझा करते देखा गया.

भारतीय टीम के पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा और टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने टीम की अगुआई की. इस मुलाकात के दौरान टीम इंडिया के प्लेयर्स और कोच राहुल द्रविड़ चैंपियंस वाली खास जर्सी पहने नजर आए.

भारतीय क्रिकेट टीम प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद मुंबई के लिए रवाना हो गई है. यहां खुली बस में करीब 1 किलोमीटर तक टीम इंडिया के खिलाड़ी खुली बस में विक्ट्री परेड का हिस्सा लेंगे. यह परेड नरिमन पॉइंट से वानखेडे़ स्टेडिमय के बीच होगी.