![Tour And Travels](https://www.saahassamachar.in/wp-content/uploads/2024/08/image-3.jpg)
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की लेटेस्ट टी-20 प्लेयर्स रैंकिंग की ऑलराउंडर कैटेगरी में हार्दिक पंड्या टॉप पर पहुंच गए हैं। उन्हें दो स्थान का फायदा हुआ है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोयनिस को पीछे छोड़ दिया।
टी-20 वर्ल्ड कप के बाद ICC की यह रैकिंग बुधवार को जारी हुई। बल्लेबाजी में ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड 844 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर हैं। सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर कायम हैं।
हार्दिक क्यों पहुंचे टॉप पर
3 दिन पहले पंड्या ने विश्व कप फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अहम मौकों पर विकेट लेकर जीत दिलाई थी। उन्होंने सेट बल्लेबाज हेनरिक क्लासन और डेविड मिलर को आउट किया। वर्ल्ड कप के 8 मैच में उन्होंने 11 विकेट लिए। बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-8 के मैच में उन्होंने नाबाद 50 रन बनाए थे। इस वर्ल्ड कप में उन्होंने 48 की औसत से 144 रन बनाए।