Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

भारत ने एकमात्र विमेंस टेस्ट में साउथ अफ्रीका को हराया

55
Tour And Travels

नई दिल्ली, 2जुलाई। भारत की मेंस टीम ने शनिवार को टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर टाइटल जीतने के बाद भारत की महिला टीम ने भी साउथ अफ्रीका के ही खिलाफ एकमात्र टेस्ट में पहले दिन से ही पकड़ बनाकर रखी थी।

नतीजा यह हुआ कि अफ्रीकी टीम चौथे दिन ढेर हो गई और भारत ने यह टेस्ट 10 विकेट से अपने नाम कर लिया। यह महिला टेस्ट में सिर्फ सातवां मौका है, जब किसी टीम को 10 विकेट से जीत मिली है। भारतीय टीम दूसरी बार इस अंतर से जीती और दोनों ही बार अफ्रीका के खिलाफ। इससे पहले, भारत ने साल 2002 में साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से शिकस्त दी थी। मैच में 10 विकेट लेने बाली ऑफ स्पिनर स्नेह राणा प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।

भारत ने चेन्नई में खेले गए मैच के दूसरे दिन शनिवार को 603/6 का स्कोर बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की थी। फिर अफ्रीका को उसकी पहली पारी में 266 रन पर समेटकर फॉलो-ऑन खेलने के लिए मजबूर किया था। अफ्रीका ने सोमवार को दूसरी पारी में 232/2 से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान लॉरा वॉल्वॉर्ट 122 रन बनाकर आउट हुईं। नदीने डि क्लार्क ने 61 रन बनाए।

अफ्रीका की दूसरी पारी 373 रन पर खत्म हुई और भारत को 37 रन का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया।