Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

NTA ने NEET UG रीएग्जाम का रिजल्‍ट जारी किया

53
Tour And Travels

नई दिल्ली, 1 जुलाई। रीएग्‍जाम में शामिल हुए 813 कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाकर अपना नया स्‍कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। रिएग्‍जाम रिजल्‍ट जारी होने के बाद अब टॉपर्स की गिनती 67 से घटकर 61 हो गई है।

NEET UG रीएग्‍जाम उन 1563 कैंडिडेट्स के लिए हुआ था, जिन्‍हें रिजल्‍ट में ग्रेस मार्क्‍स मिले थे। इनमें से सिर्फ 813 ही रीएग्‍जाम में शामिल हुए थे। 720 में से 720 नंबर पाने वाले 6 में से 5 स्‍टूडेंट्स रीएग्‍जाम में शामिल हुए थे। इनमें से किसी ने भी रीएग्जाम में टॉप नहीं किया है। हालांकि, सभी 5 कैंडिडेट्स ने रीएग्जाम में 680 से ज्यादा स्कोर किया है।

छठे कैंडिडेट को भी ग्रेस मार्क्‍स हटाकर बने नंबरों की मार्कशीट दी जाएगी। ऐसे में अब टॉपर्स की गिनती 6 कम हो गई है। NEET UG 2024 काउंसलिंग प्रोसेस 6 जुलाई 2024 से शुरू होने वाली है।

NEET UG रीएग्जाम में 750 कैंडिडेट्स नहीं शामिल हुए। कुल 1563 में से 813 कैंडिडेट्स ही एग्जाम में शामिल हुए थें। चंडीगढ़ में 2 कैंडिडेट्स के लिए एग्जाम सेंटर बनाया गया था, उनमें से कोई भी परीक्षा देने नहीं पहुंचा।

छत्तीसगढ़ से कुल 602 में से 291 कैंडिडेट्स , गुजरात से 1 कैंडिडेट, हरियाणा से 494 में से 287 कैंडिडेट्स और मेघालय के तुरा से 234 कैंडिडेट्स एग्जाम में शामिल हुए।