Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद कुर्ता-पायजामा में नजर आए राहुल गांधी, कांग्रेस सांसदों ने दी बधाई

133
Tour And Travels

नई  दिल्ली, 26जून। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक के बाद घोषणा की कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता बनाया गया है. वेणुगोपाल ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में यह बात कही. कांग्रेस सांसदों ने आज सुबह कांग्रेस संसदीय दल कार्यालय में बैठक की. राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता चुने जाने पर बधाई दी गई.

सोनिया गांधी ने प्रोटेम स्पीकर को पत्र लिखकर दी जानकारी
सीपीपी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब को पत्र लिखकर राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता नियुक्त करने के निर्णय की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अन्य पदाधिकारियों पर बाद में फैसला किया जाएगा.

इंडिया ब्लॉक की सबसे बड़ी पार्टी है कांग्रेस
बैठक में मौजूद नेताओं में एनसीपी (एसपी) नेता सुप्रिया सुले, टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल शामिल थे. कांग्रेस भारतीय ब्लॉक की सबसे बड़ी सदस्य है. उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में 99 सीटें जीतीं और इसमें राहुल गांधी की अहम भूमिका रही.

पांच बार के सांसद है राहुल गांधी
राहुल गांधी पांच बार सांसद रह चुके हैं और वर्तमान में लोकसभा में रायबरेली सीट से सांसद चुने गए हैं. मंगलवार को संविधान की एक प्रति लेकर सांसद के तौर पर शपथ ली. कांग्रेस, सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी होने के नाते, 10 साल के अंतराल के बाद विपक्ष के नेता का पद पाई है. पिछले दो चुनावों में यह पद हासिल करने के लिए लोकसभा में आवश्यक 10 प्रतिशत सदस्य पाने में विफल रही थी.

संसद में कुर्ता-पायजामा में नजर आए राहुल गांधी
राहुल गांधी आज संसद में कुर्ता-पायजामा पहने हुए नजर आए, जबकि एक दिन पूर्व बतौर सांसद जब शपथ ले रहे थे तो वे टी-शर्ट और पैंट पहने हुए थे.

पीएम मोदी के साथ लोकसभा स्पीकर की सीट तक गए राहुल गांधी
लोकसभा स्पीकर चुने जाने के बाद जब ओम बिरला अपना स्थान ग्रहण करने के लिए गए तो औपचारिकता पूरी करने के लिए पीएम मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी उनको स्थान ग्रहण कराने उनकी सीट तक गए और दोनों लोगों ने ओम बिरला को बधाई भी दी.

विपक्ष की बात सुनने के लिए स्पीकर से किए अनुरोध
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने संबोधन में लोकसभा स्पीकर से विपक्ष की बात सुनने का अनुरोध भी किया. राहुल गांधी ने कहा कि मैं पूरे विपक्ष की ओर से, संपूर्ण INDIA गठबंधन की ओर से आपको दोबारा अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई देता हूं. यह सदन भारत के लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है और अध्यक्ष के रूप में आप उस आवाज के अंतिम मध्यस्थ हैं.

स्थित आवास पर भारतीय ब्लॉक पार्टियों के नेताओं की बैठक में राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता नियुक्त करने का निर्णय लिया गया.