Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

भारतवंशी जोड़े को अमेरिका की कोर्ट ने 11.25 साल जेल की सजा सुनाई ,जाने क्या है मामला

124
Tour And Travels

अमेरिका में एक भारतवंशी जोड़े ने अपने एक रिश्तेदार को स्कूल में पढ़ाने के बहाने अमेरिका लाकर 3 साल तक उससे जबरदस्ती पेट्रोल पंप और जनरल स्टोर पर काम कराया। अमेरिका की कोर्ट ने इस कपल को 11.25 साल (135 महीने) तक की जेल की सजा सुनाई है।

31 साल के भारतीय अमेरिकी नागरिक हरमनप्रीत सिंह और उनकी 43 साल की पत्नी कुलबीर कौर को पीड़ित व्यक्ति को 1.87 करोड़ रुपए का हर्जाना देने का भी आदेश दिया है। हरमनप्रीत और कुलबीर का अब तलाक हो चुका है। न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों आरोपी अपने रिश्तेदार को झूठा वादा करके अमेरिका लेकर आए। इसके बाद उसका पासपोर्ट और इमिग्रेशन दस्तावेज अपने पास रख लिया। आरोपी पीड़ित को प्रताड़ित करते हुए उससे घंटों तक अपनी दुकान पर काम करवाते थे। इस दौरान उसे बेहद कम पैसे देते थे।

वह लगातार 12-17 घंटों तक काम करता था। इसके बदले उसे ठीक से खाना भी नहीं दिया जाता था। साथ ही मेडिकल केयर और पढ़ाई की सुविधा से उसे दूर रखा गया। कपल पीड़ित पर दुकान में लगे कैमरे के जरिए नजर रखता था। उसे वापस भारत जाने की इजाजत नहीं दी जाती थी।