Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राजीव, सोनिया के बाद अब राहुल होंगे लोकसभा में विपक्ष के नेता, यहां जानें अब तक कौन-कौन संभाल चुका है नेता प्रतिपक्ष का पद

60
Tour And Travels

नई  दिल्ली, 26जून। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे. पार्टी ने मंगलवार (25 जून) को प्रमुख INDIA ब्लॉक नेताओं के साथ बैठक के बाद इसकी घोषणा की. यह एक दशक में पहली बार है कि निचला सदन इस पद को भरेगा. नेता प्रतिपक्ष के रूप में, गांधी मोदी सरकार के खिलाफ एक मजबूत और विविध विपक्षी समूह का नेतृत्व करेंगे. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में किसी भी विपक्षी पार्टी के पास 54 सांसद नहीं थे, जिसके कारण ये पद खाली रहा था.

यह तीसरा मौका होगा जब गांधी परिवार से कोई लोकसभा में विपक्ष का नेता बनेगा. इससे पहले सोनिया गांधी और राजीव गांधी इस जिम्मेदारी को संभाल चुके हैं. 3 अक्टूबर 1999 से 06 फरवरी 2004 तक सोनिया तो 8 दिसंबर 1989 से 24 दिसंबर 1990 तक राजीव गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं. अब राहुल गांधी की पद को संभालेंगे.

CWC की बैठक में हुआ फैसला
दरअसल, 9 जून को, पार्टी की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था कांग्रेस कार्य समिति (CWC) ने राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में नियुक्त करने का प्रस्ताव पारित किया. सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि उन्हें कोई भी फैसला लेने से पहले इस बारे में सोचने के लिए कुछ समय चाहिए. इसके साथ ही कांग्रेस ने विपक्ष के नेता का पद फिर से अपने लिए हासिल कर लिया है.

कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनाव में अपनी संख्या लगभग दोगुनी कर 2019 की 52 सीटों से 99 सीटों पर पहुंचा दी. 2014 के चुनावों में, पार्टी सिर्फ 44 सीटें जीतने में सफल रही. 2014 और 2019 में BJP के बाद संसद में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद, कांग्रेस उन मानदंडों से पीछे रह गई जो उसे सदन में प्रमुख विपक्षी दल के रूप में स्थान देते.

अब तक कौन-कौन संभाल चुका है नेता प्रतिपक्ष का पद
डॉ. राम सुभग सिंह (17 दिसंबर 1969 से 27 दिसंबर 1970 तक)
सी.एम. स्टीफन (12 अप्रैल 1978 से 10 जुलाई 1979 तक)
जगजीवनराव गणपतराव कदम (28 जुलाई 1979 से 22 अगस्त 1979 तक)
यशवंतराव बलवंतराव चव्हाण (10 जुलाई 1979 से 28 जुलाई 1979 तक और 23 मार्च 1977 से 12 अप्रैल 1978 तक)
राजीव गांधी (18 दिसंबर 1989 से 24 दिसंबर 1990 तक)
गंगा देवी (16 मई 1996 से 01 जून 1996 तक)
अटल बिहारी वाजपेयी (01 जून 1997 से 04 दिसंबर 1997 तक और 26 जुलाई 1993 से 10 मई 1996 तक)
सोनिया गांधी (13 अक्टूबर 1999 से 06 फरवरी 2004 तक)
शरद चंद्र गोविंदराव पवार (19 मार्च 1998 से 26 अप्रैल 1999 तक)
लाल कृष्ण आडवाणी (22 मई 2009 से 21 दिसंबर 2009 तक, 22 मई 2004 से 18 मई 2009 तक, 21 जून 1991 से 25 जुलाई 1993 तक और 24 दिसंबर 1990 से 13 मार्च 1991 तक)
सुषमा स्वराज (21 दिसंबर 2009 से 18 मई 2014 तक)