Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

ओम बिड़ला लोकसभा के स्पीकर होंगे, विपक्षी नेताओं से बातचीत के बाद सहमति बनी

109
Tour And Travels

नई दिल्ली, 25जून।18वीं लोकसभा के पहले सत्र का मंगलवार (25 जून) को दूसरा दिन है। आज राहुल गांधी, अखिलेश यादव समेत 281 सांसद शपथ लेंगे। लोकसभा का स्पीकर कौन होगा, आज इस पर भी कवायद शुरू हो गई है। लोकसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन आज ही होगा।  स्पीकर को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच सहमति नहीं बनी तो देश के संसदीय इतिहास में पहली बार हाेगा, जब स्पीकर पद का चुनाव हो। आजादी के बाद से अब तक लोकसभा स्पीकर का चयन सर्वसम्मति से होता रहा है।

स्पीकर के नाम पर सहमति के लिए NDA की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्षी नेताओं से बात की। राजनाथ ने आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, DMK प्रमुख एमके स्टालिन और TMC चीफ ममता बनर्जी से बात की।