1 जुलाई से महंगी हो जाएंगी हीरो की गाड़ियां
हीरो मोटोकॉर्प ने बताया कि कमोडिटी प्राइस में बढ़ोतरी के चलते यह फैसला लिया गया है। कंपनी का कहना है कि कीमतों में बढ़ोतरी सभी गाड़ियों पर लागू नहीं होंगी। यह सिलेक्टेड मॉडल की एक्स शोरूम कीमतों पर लागू होगी। इससे पहले कंपनी ने 3 जून 2023 को स्कूटर और बाइक के कुछ मॉडलों की एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.5% तक बढ़ाई थी।
अगले महीने की शुरुआत यानी 1 जुलाई से हीरो मोटोकॉर्प की गाड़ियां महंगी हो जाएंगी। कंपनी ने कुछ चुनिंदा वाहनों की एक्स-शोरूम कीमतों को 1,500 रुपए तक बढ़ाने का ऐलान किया है। कंपनी ने आज यानी 24 जून को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है।
हीरो मोटोकॉर्प का शेयर आज यानी 24 जून को 1.25% चढ़कर 5520 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में हीरो के शेयर ने 7.85%, 6 महीने में 35.71% और एक साल में 93.60% का रिटर्न दिया है। कंपनी ने शेयर ने केवल इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 34.03% का रिटर्न दिया है।