Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

एयर अरेबिया की फ्लाइट में सुबह बम की सूचना ,

140
Tour And Travels

केरल के कोझीकोड में कालीकट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक एयर अरेबिया की फ्लाइट में शनिवार (22 जून) सुबह बम की सूचना मिली। सूचना फर्जी पाई गई। यह फ्लाइट कालीकट से शारजाह के लिए सुबह साढ़े 8 बजे टेक ऑफ करने वाली थी।

एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि सुबह बोर्डिंग से पहले ग्राउंड स्टाफ को एक नोट मिला था। इस नोट में बम लिखा हुआ था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। बम डिटेक्शन स्क्वाड की टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरे एयरक्राफ्ट की जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

फ्लाइट की पिछली ट्रिप के किसी पैसेंजर ने यह नोट छोड़ा था। फिलहाल बम स्क्वाड की टीम से फाइनल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। फ्लाइट अब साढ़े 8 घंटे की देरी के बाद शाम 5 बजे उड़ान भरेगी। पैसेंजर्स की असुविधा के लिए हम माफी चाहते हैं।

उधर, पुलिस ने कहा कि नोट को फ्लाइट में रखने वाले पैसेंजर की खोजबीन जारी है। पूरी जांच के बाद ही मामले से जुड़ी अन्य जानकारी दी जाएगी।

दिल्ली एयरपोर्ट पर वाराणसी जाने वाले इंडिगो की फ्लाइट (6E2211) में 28 मई की सुबह टेकऑफ से पहले एक टिशू पेपर मिला था, जिसमें ’30 मिनट में बम ब्लास्ट’ लिखा हुआ था। इसे धमकी की आशंका माना गया। इसके बाद क्रू मेंबर्स ने पैसेंजर्स को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला। कुछ यात्री विंग के जरिए प्लेन से उतरते देखे गए। फ्लाइट में 176 पैसेंजर्स थे।

दिल्ली एयरपोर्ट पर QRT और बम डिस्पोजल टीम बुलाई गई। प्लेन की तलाशी ली गई, लेकिन अधिकारियों को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 5 बजे वॉशरूम में पायलेट को टिशू पेपर मिला था।