Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

सुपर-8 में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को एकतरफा हराया

84
Tour And Travels

टीम इंडिया ने सुपर-8 में अफगानिस्तान से अपने पहले मैच में एकतरफा जीत हासिल की। बल्लेबाजी हो या फिर गेंदबाजी, रोहित शर्मा की टीम हर मोर्चे पर पड़ोसी टीम पर भारी पड़ी।

ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। वे पावरप्ले में आउट हो गए। विराट कोहली भी 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ऋषभ पंत ने 11 गेंदों में 20 रन बनाए। 11वें ओवर में टीम का स्कोर 4 विकेट पर 90 रन था। फिर सूर्यकुमार ने 190 के स्ट्राइक रेट से फिफ्टी मारी। हार्दिक पंड्या ने 32 रन बनाकर टीम को 181 रन तक पहुंचा दिया।

अब बारी थी भारतीय गेंदबाजों की। उन्होंने अफगानी बल्लेबाजों को चैन नहीं लेने दिया। पावरप्ले में ही 3 विकेट गिरा दिए थे। बुमराह ने तो 4 ओवर में सिर्फ 7 रन दिए और 3 विकेट भी लिए। अफगानिस्तान 134 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल की दावेदारी मजबूत कर ली है।

सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए। टीम इंडिया पावरप्ले में रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के विकेट खो चुकी थी और अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने प्रेशर बना रखा था। सूर्यकुमार ने अपने अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की। एक वक्त उनका स्ट्राइक रेट 200 तक पहुंच गया। जब तक अफगानिस्तान के गेंदबाज संभलते, सूर्या ने फिफ्टी लगा दी थी। वे हार्दिक पंड्या के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर चुके थे। टीम इंडिया को उस टोटल तक पहुंचा दिया था, जहां पर गेंदबाजों को सिर्फ डिसिप्लिन में रहकर गेंदबाजी करनी थी। सूर्या मैन ऑफ द मैच चुने गए।