Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

2025 में शुरू होगी डॉन 3 की शूटिंग

126
Tour And Travels

फरहान अख्तर ने कन्फर्म किया है कि रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म डॉन 3 की शूटिंग 2025 में शुरू हो जाएगी।

खबरें ये भी थीं कि कटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म जी ले जरा ठंडे बस्ते में जा गिरी है। इस पर भी बात करते हुए फरहान ने कहा कि ये फिल्म बनेगी और इसे वे ही डायरेक्ट करेंगे। 18 जून को फरहान द्वारा निर्देशित फिल्म लक्ष्य के बीस साल पूरे हुए। इस मौके पर फरहान ने पिंकविला से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने फिल्म डॉन 3 और जी ले जरा के बारे में बात की। फरहान ने कहा- हम अगले साल फिल्म डॉन 3 की शूटिंग करेंगे। मैं खुद इसका इंतजार कर रहा हूं। हमने फिल्म जी ले जरा की भी अनाउंसमेंट की है। इसका भी डायरेक्शन मैं ही करूंगा।

मुझे किसी फिल्म का डायरेक्शन किए काफी समय हो गया है। मुझे इन फिल्मों का डायरेक्शन करने का बहुत मन करता है। फरहान से आगे सवाल किया गया कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग डेट लॉक कर ली है या नहीं। इस पर उन्होंने कहा- यह बात सिर्फ मेरी तारीखों के बारे में नहीं है। प्रोजेक्ट में कई लोग शामिल हैं। सभी की तरफ से एक डेट को फाइनल करना जरूरी होता है।