Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

वायनाड पहुंचे राहुल गांधी, केरल के लोगों को धन्यवाद देने एक जनसभा को करेंगे संबोधित

199
Tour And Travels

नई दिल्ली, 12 जून। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार को केरल के कालीकट हवाई अड्डे पहुंचे और अपने निर्वाचन क्षेत्र वायनाड के लिए रवाना हुए। अपनी लोकसभा जीत के लिए राहुल गांधी लोगों को धन्यवाद देने के लिए एक जनसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस सांसद का वायनाड में दो कार्यक्रम निर्धारित है। पहला मलप्पुरम जिले के एडवन्ना में और दूसरा वायनाड जिले के कलपेट्टा में। कांग्रेस ने राहुल गांधी के लिए एक रोड शो की भी योजना बनाई है, जहां उनके साथ राज्य के नेता शामिल होंगे।

राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के रायबरेली और केरल के वायनाड से जीत हासिल की है। उन्हें दो में से एक सीट खाली करना होगा। इससे पहले राहुल गांधी मंगलवार को रायबरेली गए थे। इस दौरान उन्होंने जनता का आभार जताते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उनके साथ प्रियंका गांधी भी थी।

राहुल गांधी ने कहा था कि अगर उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़तीं तो वह प्रधानमंत्री मोदी को दो से तीन लाख वोटों से हरा देती। राहुल गांधी रायबरेली लोकसभा सीट से बड़े अंतर से चुनाव जीतने में सफल रहे हैं। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को करारी शिकस्त देकर अपने पारिवारिक गढ़ को बरकरार रखा। वायनाड में भी राहुल गांधी करीब तीन लाख वोटों के अंतर से जीते हैं।