प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंत्रिमंडल ने ली शपथ, 3.0 में कौन-कौन बनाए गए मंत्री? यहां देखें पूरी लिस्ट
नई दिल्ली, 10जून। पीएम नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के पद की शपथ लेकर इतिहास रह रच दिया. पीएम मोदी से पहले ये चुनावी रिकॉर्ड भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के नाम था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी कैबिनेट मंत्रियों ने भी अपने पद की शपथ ली. राष्ट्रपति भवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में भारत की प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी सहित मंत्रिपरिषद को शपथ दिलाई. समारोह में राजनीति, उद्योग और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कई हस्तियां शामिल हुई. मोदी सरकार 3.0 में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी समेत कई नेताओं ने केंद्रीय मंत्री और राज्य मंत्री पद की शपथ ली.
मोदी सरकार 2024 के केंद्रीय मंत्री
.राजनाथ सिंह ने ली केंद्रीय मंत्री पद की शपथ.
.अमित शाह ने ली केंद्रीय मंत्री पद की शपथ.
.नितिन गडकरी ने ली केंद्रीय मंत्री पद की शपथ.
.बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल, ली शपथ.
.मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ली केंद्रीय मंत्री पद की शपथ.
.मोदी 2.0 में वित्त मंत्री रहीं निर्मला सीतारमण ने ली केंद्रीय मंत्रिमंडल की शपथ.
.पिछली सरकार के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी ली केंद्रीय मंत्री पद की शपथ.
.हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल, ली शपथ.
.कर्नाटक के पूर्व सीएम डी कुमार स्वामी ने भी ली केंद्रीय मंत्री पद की शपथ.
.पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में मंत्री के रूप में शपथ ली.
.धर्मेंद्र प्रधान : धर्मेंद्र प्रधान मोदी सरकार 3.0 में शामिल हो रहे हैं, इसलिए ओडिशा में उनका नाम मुख्यमंत्री पद की लिस्ट से हट गया है.
.जीतनराम मांझी ने ली केंद्रीय मंत्री पद की शपथ.
.बिहार के मूंगेर से सांसद राजीव रंजन सिंह भी बनें केंद्रीय मंत्री.
.सर्बानंद सोनोवाल भी मोदी सरकार 3.0 में बनीं मंत्री.
.2014 और 2019 में मंत्री रहें डॉ. वीरेंद्र कुमार ने 2024 में भी ली मंत्री पद की शपथ.
.टीडीपी नेता किंजरापु राम मोहन नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
.कर्नाटक के प्रह्लाद जोशी को मिली केंद्रीय मंत्रिमंडल की शपथ.
.6 बार के लोकसभा सांसद और आदिवासी समाज के बड़े नेता जुएल ओराम ने ली मंत्री पद की शपथ.
.बिहार के बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने ली केंद्रीय मंत्री पद की शपथ.
.मोदी सरकार 2.0 में केंद्रीय रेलवे मंत्री रहे अश्विनी वैष्णव ने ली केंद्रीय मंत्री पद की शपथ.
.मोदी सरकार 3.0 में ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर बनें केंद्रीय मंत्री.
.मोदी सरकार 2019 में केंद्रीय मंत्री रहें भूपेंद्र यादव ने एनडीए सरकार 2024 में भी ली केंद्रीय मंत्री पद की शपथ.
.गजेंद्र सिंह शेखावत ने ली कैबिनेट मंत्री की शपथ.
.झारखंड के कोरडमा से सांसद अन्नपूर्णा देवी ने ली केंद्रीय मंत्री पद की शपथ.
.किरेन रिजिजू: अरुणाचल वेस्ट से लोकसभा चुनाव जीतने वाले किरेन रिजिजू मोदी सरकार 2014 और 2019 में भी मंत्री रहे.
.हरदीप सिंह पुरी: यूपी से बीजेपी के राज्यसभा सांसद और मोदी सरकार 2014 और 2014 में मंत्री रहे हरदीप को फिर मिली मंत्रिमंडल में जगह.
.मनसुख मांडवीय: गुजरात से बीजेपी का राज्यसभा सांसद और मोदी सरकार 2.0 में स्वास्थ्य मंत्री रहे मनसुख मांडवीय फिर बनें केंद्रीय मंत्री.
.जी किशन रेड्डी: मोदी सरकार 2019 में केंद्रीय मंत्री रहे किशन रेड्डी ने सिकंदराबाद से लोकसभा चुनाव 2024 जीता है.
.चिराग पासवान: राम विलास पासवान के बेटे चिराग हाजीपुर से सांसद हैं. वो पहली बार केंद्रीय मंत्री बने हैं.
.सी आर पाटिल : गुजरात के नवसारी से सांसद सीआर पाटिल चार बार सांसद बन चुके हैं. वो गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष भी हैं.
मोदी सरकार 3.0 के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
.राव इंद्रजीत सिंह: पूर्व केंद्रीय मंत्री और 2014 में बीजेपी में शामिल होने वाले गुड़गांव लोकसभा सीट से सांसद राव इंद्रजीत सिंह मोदी सरकार 3.0 में बनें केंद्रीय मंत्री.
.डॉ. जीतेंद्र सिंह: उधमपुर से लगातार तीसरी बार सांसद बनने वाले और मोदी सरकार 2014 और 2019 में केंद्रीय मंत्री रहे डॉ. जीतेंद्र सिंह फिर बने केंद्रीय मंत्री.
.अर्जुन राम मेघवाल: बीकानेर से बीजेपी सांसद और पहले भी मोदी सरकार में मंत्री रह चुके अर्जुन राम मेघवाल ने फिर से ली मंत्री पद की शपथ.
.प्रतापराव गणपतराव जाधव: महाराष्ट्र के बुलढाना से लगातार चौथी बार सांसद बनने वाले प्रतापराव जाधव पहली बार ली मंत्री पद की शपथ.
.जयंत चौधरी : आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद रह चुके जयंत चौधरी पूर्व केंद्रीय मंत्री अजित चौधरी के बेटे हैं. जयंत पहली बार मंत्री बने हैं.
मोदी सरकार 3.0 के राज्य मंत्री
.जितिन प्रसाद: कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाली जितिन प्रसाद 3 बार के लोकसभा सांसद हैं. वो यूपीए सरकार में राज्य मंत्री भी रह चुके हैं.
.पंकज चौधरी : 1991 में पहली बार सांसद बने पंकज चौधरी यूपी के महाराजगंज से बीजेपी सांसद बने हैं. उन्हें राज्य मंत्री बनाया गया है.
.श्रीपद यशो नाइक: 6 बार के लोकभा सांसद और मोदी सरकार 2014 और 2019 में मंत्री रहने वाले नॉर्थ गोवा से बीजेपी सांसद श्रीपद यशो नाइक बनें राज्य मंत्री.
.कृष्णपाल गुर्जर : लगातार तीसरी बार बीजेपी के सांसद बने और पूर्व हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद से लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की. वो राज्य मंत्री बने हैं.
रामदास आठवले : 3 बार के लोकसभा सांसद और मोदी सरकार 2.0 में मंत्री रहे रामदास आठवले एनडीए सरकार में भी राज्य मंत्री बने हैं.
रामनाथ ठाकुर: दो बार से राज्यसभा सांसद और बिहार सरकार में मंत्री रहे रामनाथ ठाकुर को पहली बार केंद्र में राज्य मंत्री पद मिला है.
नित्यानंद राय : बिहार के उजियारपुर से लोकसभा चुनाव जीतने वाले नित्यानंद पहले भी मोदी सरकार में गृह राज्यमंत्री रह चुके हैं. वो फिर से राज्य मंत्री बने हैं.
अनुप्रिया पटेल: मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया ने लगातार तीसरी बार लोकसभा का चुनाव जीता है. वो मोदी सरकार 3.0 में राज्य मंत्री चुनी गई हैं.
वी सोमन्ना : कर्नाटक से पांच बार के सांसद और 2 बार एमएलसी चुने जा चुके वी सोमन्ना को राज्य मंत्री का पद मिला है.
डॉ. चंद्रशेखर पेम्मास्वामी : गुंटूर सीट से पहली बार लोकसभा चुनाव जीतने वाले 5 हजार करोड़ से अधिक संपत्ति वाले अमीर सांसद चंद्रशेखर पेम्मास्वामी को राज्य मंत्री का पद मिला है.
एसपी सिंह बघेल : आगरा से बीजेपी के सांसद और पिछली सरकार में भी मंत्री एसपी सिंह बघेल को फिर से राज्य मंत्री चुना गया है.
शोभा कारनदलाजे : तीसरी बार लोकसभा सांसद ने इस लोकसभा चुनाव कर्नाटक से बेंगलुरु उत्तर से जीत दर्ज की. वो मोदी 2.0 में भी मंत्री रह चुकी हैं.
कीर्तिवर्धन सिंह : पांच बार लोकसभा चुनाव जीत चुके और इस बार यूपी के गोंडा से जीत दर्ज करने वाले कीर्तिवर्धन सिंह 2014 में सपा छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे.
बनवारी लाल वर्मा: यूपी में बीजेपी के सांसद और मोदी सरकार 2019 में भी मंत्री रह चुके बनवारी लाल वर्मा को फिर से राज्य मंत्री चुना गया है.
शांतनु ठाकुर : पश्चिम बंगाल के बनगांव सीट से लोकसभा चुनाव जीतने वाले शांतनु ठाकुर को राज्य मंत्री चुना गया है.
सुरेश गोपी : केरल से बीजेपी के इकलौते सांसद और त्रिशूल सीट के विजेता सुरेश गोपी मलयालम फिल्मों के एक्टर रह चुके हैं. उन्हें राज्य मंत्री बनाया गया है.
एल मुरुगन : मोदी सरकार में सूचना प्रसारण राज्य मंत्री रहे एल मुरुगन को फिर से राज्य मंत्री का पद मिला है.
अजय टम्टा : पहले भी केंद्रीय मंत्री रह चुके और उत्तराखंड के अल्मोड़ा से बीजेपी सांसद अजय टम्टा को भी राज्य मंत्री चुना गया है.
बंडी संजय कुमार : 12 साल की उम्र में आरएसएस से जुड़ने वाले और तेलंगाना के करीमनगर से लोकसभा सांसद बने बीजेपी नेता बंडी संजय कुमार को राज्य मंत्री चुना गया है.
कमलेश पासवान : यूपी के बांसगांव सीट से लोकसभा सांसद और लगातार चौथी बार के सांसद रहे कमलेश पासवान राज्यमंत्री बने हैं.
भागीरथ चौधरी : अजमेर से बीजेपी सांसद और विधानसभा में 2 बार के विधायक रह चुके भागीरथ चौधरी को राज्य मंत्री पद मिला है.
सतीश दुबे : बिहार में बीजेपी के राज्यसभा सांसद और 3 बार के विधायक रह चुके सतीश दुबे राज्यमंत्री बने हैं.
संजय सेठ : रांची से बीजेपी के लोकसभा सांसद और 2019 के बाद दूसरी बार सांसद बने संजय सेठ को राज्यमंत्री बनाया गया है.
रवनीत सिंह बिट्टू : पंजाब के बीजेपी नेता और 3 बार के सांसद रह चुके रवनीत सिंह बिट्टू पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते हैं.
दुर्गादास उइके : मध्य प्रदेश के बैतूल से सांसद दुर्गादास उइके को राज्य मंत्री पद मिला है.
रक्षा खडसे : बीजेपी नेता एकनाथ खडसे की बहू और लगातार तीसरी बार सांसद बनने वाली रक्षा खडसे को राज्य मंत्री बनाया गया है.
सुकांत मजूमदार : बंगाल के बलूरघाट से सांसद और पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को राज्य मंत्री पद मिला है.
सावित्री ठाकुर : एमपी के धार से बीजेपी की दूसरी बार सांसद बनीं और पहली बार केंद्र में राज्य मंत्री का पद संभालने जा रही हैं सावित्री ठाकुर.
तोखन साहू : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से लोकसभा सांसद तोखन साहू को केंद्र में मिला राज्य मंत्री का पद.
राजभूषण चौधरी : पहली बार लोकसभा चुनाव जीतने वाले राजभूषण ने मुजफ्फरपुर से जीत दर्ज की है. ये पहली बार केंद्र में मंत्री बने हैं.
हर्ष मल्होत्रा : दिल्ली में पूर्वी एमसीडी रह चुके और पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद हर्ष मल्होत्रा ने लिया शपथ.
बी राजू श्रीनिवास वर्मा : आंध्र प्रदेश नरसापुरम सीट से लोकसभा सांसद जीतने वाले भूपति राजू ने लिया शपथ.
निमुबेन बांभनिया : पेशे से टीचर रहीं भवनगर लोकसभा सीट से पहली बार लोकसभा सांसद नीमूबेन बमभनिया ने 4 लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की.
मुरलीधर मोहोल : पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ने और सांसद बने पुणे सीट से बीजेपी सांसद मुरलीधर मोहोल बने पहली बार केंद्र में राज्य मंत्री.
जॉर्ज कुरियन : भारतीय जनता युवा मोर्चा से राजनीति में आने वाले और केरल में 40 साल से बीजेपी के लिए काम करने वाले पार्टी के प्रदेश महासचिव जॉर्ज कुरियन ने ली शपथ.
पबित्रा मार्गेरिटा : 2022 में पहली बार असम से बीजेपी के राज्यसभा सांसद बने पबित्रा मार्गेरिटा को राज्य मंत्री बनाया गया है.