Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

हिमाचल प्रदेश, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर तथा लद्दाख के राज्य/जिला नोडल अधिकारियों के लिए आईएसएस पर कार्यशाला एवं प्रशिक्षण आयोजित किया गया

162
Tour And Travels

नई दिल्ली, 7 जून। हिमाचल प्रदेश, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख के राज्य/जिला नोडल अधिकारियों के लिए एकीकृत नमूना सर्वेक्षण (आईएसएस) पर कार्यशाला सह प्रशिक्षण लेह, लद्दाख में आयोजित किया गया। कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जगत हजारिका, सलाहकार (सांख्यिकी), पशुपालन एवं डेयरी विभाग, मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया गया।

कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य और जिला नोडल अधिकारियों को ई-एलआईएसएस एप्लीकेशन के बारे में अद्यतन जानकारी प्रदान करना, महत्वपूर्ण डेटा अंतराल की पहचान करना और राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से प्रमुख पशुधन डेटा की सटीक रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने के लिए उपयुक्त उपायों को सुझाना है।

इस कार्यशाला में (एएचएस) डीएएचडी भारत सरकार, के निदेशक, वी. पी. सिंह, पशु/भेड़ पालन और मत्स्य पालन विभाग, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख, के निदेशक, डॉ. मोहम्मद इकबाल, एएचडी, कश्मीर, के निदेशक, डॉ. अल्ताफ अहमद लावे, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख के राज्य/जिला नोडल अधिकारी और आईसीएआर-आईएएसआरआई के प्रतिनिधि उपस्थित थे।