NDA के सभी घटक दलों ने नरेंद्र मोदी को चुना संसदीय दल का नेता, संसद पहुंचकर पीएम ने संविधान के आगे नवाया शीश
नई दिल्ली, 7जून। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के तमाम घटक दलों की बैठक में राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाए जाने का प्रस्ताव रखा, जिसपर सभी ने सहमति जताई. NDA संसदीय दल की बैठक में जैसे ही नरेंद्र मोदी पहुंचे सभी सांसद उनके सम्मान में खड़े हो गए और उनका अभिवादन किया. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी मंच की तरफ बढ़े और वहां रखे संविधान को हाथ में लिया और उसके आगे शीश भी नवाया. इसके बाद BJP सांसद राजनाथ सिंह ने कहा, ‘आज हम भाजपा के संसदीय दल के नेता और NDA संसदीय दल के नेता और लोकसभा के नेता के चयन के लिए यहां एकत्रित हुए हैं. मैं समझता हूं कि मोदी जी का नाम इन सारे पदों के लिए सबसे योग्य और उपयुक्त है…’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘अभी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा सदन के नेता, भाजपा संसदीय दल के नेता और NDA संसदीय दल के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा है, इसका मैं समर्थन करता हूं…यह प्रस्ताव 140 करोड़ की देश की जनता के मन का प्रतिघोष है…’ वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ‘पिछले 10 साल में उनके(PM मोदी) नेतृत्व में कार्य करने का सौभाग्य हमें मिला हमारा देश सुखी हो संपन्न हो समृद्ध हो विश्व की महाशक्ति बने और समाज के सर्वांगिन क्षेत्र में उन्नति और विकास हो इसके लिए समर्पित भाव से उन्होंने (पीएम नरेंद्र मोदी) काम किया है… रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जो प्रस्ताव रखा है मैं उसका अनुमोदन करता हूं.’
TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा, ‘हम सभी को बधाई देते हैं, हमने शानदार बहुमत हासिल किया है. मैंने चुनाव प्रचार के दौरान देखा है कि 3 महीने तक पीएम मोदी ने कभी आराम नहीं किया. दिन-रात उन्होंने प्रचार किया. उन्होंने उसी भावना के साथ शुरुआत की और उसी भावना के साथ खत्म किया. आंध्र प्रदेश में हमने 3 जनसभाएं और 1 बड़ी रैली की और इसने आंध्र प्रदेश में चुनाव जीतने में बहुत बड़ा अंतर पैदा किया…’
उधर, बिहार के मुख्यमंत्री और JDU नेता नीतीश कुमार ने कहा, ‘हमारी पार्टी JDU, भाजपा संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देती है. यह बहुत खुशी की बात है कि 10 साल से ये पीएम हैं और फिर पीएम होने जा रहे हैं. इन्होंने पूरे देश की सेवा की है और उम्मीद है कि अगली बार सब पूरा कर देंगे. हम लोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे. हमें लगता है कि अगली बार जब आएंगे तो कुछ सीट जो ये (विपक्ष) जीत गए हैं अगली बार सब हारेंगे.’
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, ‘आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक प्रस्ताव रखा है. उस प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए मैं यहां पर खड़ा हूं. NDA संसदीय दल के नेता पद पर नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन करता हूं.’ वहीं, LJP (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा जो प्रस्ताव आया है, मैं अपनी पार्टी LJP (रामविलास) की तरफ से NDA संसदीय दल के नेता पद पर नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन करता हूं…’
चुनाव में किसे कितनी सीटें?
मालूम हो कि लोकसभा चुनाव के नीतजों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 240, कांग्रेस 99, समाजवादी पार्टी (SP) 37, तृणमूल कांग्रेस 29, DMK 22, TDP 16,JDU 12, शिवसेना (UBT) 9, NCP-8, शिवसेना (एकनाथ)-7 और LJP-5 सीटें मिली हैं. वहीं, NDA गठबंधन को 293 और INDIA गठबंधन को 234 सीटें मिली हैं.