Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

मध्य प्रदेश में बंपर कमल खिलाने वाले शिवराज सिंह की विदिशा में 8 लाख से ज्यादा वोटों से प्रचंड जीत

135
Tour And Travels

भोपाल, 4जून। 2024 के लोकसभा चुनावों में उम्मीद के विपरीत प्रदर्शन करती दिख रही भारतीय जनता पार्टी को मध्य प्रदेश ने निराश नहीं किया है. यहां राज्य की उसकी सभी 29 सीटों पर जीत दिख रही है. बीजेपी में कभी सुशासन का पर्याय रहे पूर्व मुख्य मंत्री शिवराज सिंह ने विदिशा लोक सभा सीट से प्रचंड जीत दर्ज की है. उन्हें यहां कुल 10 लाख 93 हजार 215 वोट मिले और यह उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के प्रताप भानु शर्मा 2,88,363 से 8 लाख 4 हजार 852 ज्यादा वोट मिले हैं. प्रताप भानु कांग्रेस की ओर से दो बार सांसद रह चुके हैं.

शिवराज सिंह ने विदिशा से साल 1991 में पहली बार लोक सभा का चुनाव जीता था और वह यहां से छठी बार सांसद का चुनाव जीते हैं. विदिशा देश के लोकसभा चुनावों में ऐतिहासिक महत्व रखती है. यहां अतीत में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज भी अलग-अलग समय पर चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं.

कांग्रेस ने इस सीट से अपने अनुभवी और वरिष्ठ नेता प्रताप भानु को अपना उम्मीदवार बनाया, जिन्होंने यहां से साल 1980 और 1984 में चुनाव जीता था. लेकिन बाद में यह सीट लंबे समय से भाजपा के कब्जे में रही है. साल 1991 में शिवराज सिंह पहली बार यहां से सांसद चुने गए थे और इसके बाद वह साल 2004 तक लगातार 5 बार बार लोक सभा का चुनाव जीते.

बाद में वह लंबे समय तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे तो इस दौरान भाजपा के अन्य नेताओं ने यहां से चुनाव जीता. हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाकर वापस संगठन के काम में लगाया था और उन्हें एक बार फिर यहां से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया और उन्होंने यहां से अपना अजेय रिकॉर्ड कायम रखा है.