Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

जम्मू-कश्मीर में पहले राउंड के बाद उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती पीछे

136
Tour And Travels

नई दिल्ली, 4जून। जम्मू-कश्मीर में पहले दौर की मतगणना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अवामी इतिहाद पार्टी (एआईपी) के इंजीनियर राशिद से पीछे चल रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी पीछे चल रही हैं। उमर अब्दुल्ला इंजीनियर राशिद से 3,857 वोटों से पीछे चल रहे हैं।

महबूबा मुफ्ती मियां अल्ताफ अहमद से 30,513 वोटों से पीछे चल रही हैं। एनसी के सैयद रूहुल्लाह मेहदी पीडीपी के वहीद पारा से 5,157 वोटों से आगे चल रहे हैं।

जम्मू में भाजपा के जुगल किशोर कांग्रेस के रमन भल्ला से 13,029 वोटों से आगे चल रहे हैं। केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार जितेंद्र सिंह कांग्रेस के चौधरी लाल सिंह से 5,244 वोटों से आगे चल रहे हैं।