Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

मोदी जी कोई ध्यान नहीं कर रहे हैं, केवल फोटो शूट हो रहा है- तेजस्वी यादव

136
Tour And Travels

पटना,1जून। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कन्याकुमारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आध्यात्मिक मोन को “फोटो शूट” कहा. यादव ने कहा, “मोदी जी कोई ध्यान नहीं कर रहे हैं, केवल फोटो शूट हो रहा है. फोटो शूट खत्म होने के बाद वे वापस आ जाएंगे.” प्रधान मंत्री मोदी इस समय कन्याकुमारी में हैं, ध्यान मंडपम में ध्यान में लगे हुए हैं. इसी जगह हिंदू दार्शनिक स्वामी विवेकानन्द को ‘भारत माता’ के बारे में दिव्य दृष्टि प्राप्त हुई थी. उनका ध्यान आज भी जारी रहने वाला है.

तेजस्वी यादव ने एक राजनीतिक अपील भी जारी की. यादव ने कहा, “मैं लोगों से कहूंगा कि वे अपने घरों से बाहर निकलें और जो लोग संविधान, आरक्षण और लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं, जिनके कार्यों से बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी बढ़ी है, मैं अपने लोगों से उनके खिलाफ वोट करने की अपील करता हूं.”

यादव ने भरोसा जताते हुए कहा, हमने पहले भी कहा है कि बिहार आश्चर्यजनक परिणाम देगा और हम 300 सीटों से आगे निकल जाएंगे. यादव ने घोषणा की, “मैं आज दोपहर तीन बजे होने वाली बैठक के लिए दिल्ली जा रहा हूं.”

बिहार में गठबंधन समझौते के तहत, राज्य की 40 लोकसभा सीटों में से राजद 26 सीटों पर, कांग्रेस नौ सीटों पर, वामपंथी दल शेष पांच सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं.