Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

कांग्रेस अध्यक्ष के घर INDIA की बैठक, ममता बनर्जी शामिल नहीं हुईं।

181
Tour And Travels

नई दिल्ली, 1जून।लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल से एक घंटे पहले कांग्रेस ने I.N.D.I.A को कम से कम 295 सीटें मिलने का दावा किया। यह ऐलान गठबंधन की बैठक के बाद किया गया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बैठक ढाई घंटे से ज्यादा चली। खड़गे ने मीडिया से कहा, ‘हम यूनाइटेड हैं, आप हमें डिवाइड क्यों कर रहे हैं। हम सभी लोग एकसाथ हैं। हम एक हैं, एक रहेंगे, हमें डिवाइड करने की कोशिश नहीं करें।’ I.N.D.I.A की बैठक में 23 नेता शामिल हुए। ममता बनर्जी शामिल नहीं हुईं। कोलकाता में ममता बनर्जी ने कहा था कि I.N.D.I. ब्लॉक की 1 जून को मीटिंग रखी है। मैंने बोला कि मैं नहीं आ सकती, मेरे घर में 10 सीट पर चुनाव है। इसी दिन पंजाब, अखिलेश के स्टेट UP और बिहार में भी चुनाव हैं। चुनाव 6 बजे तक चलता है।

उन्होंने कहा कि हमने चुनाव के दौरान हुई कमजोरियों और ताकत पर चर्चा की। उन्होंने जोर देकर कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन की 295 और उससे ज्यादा सीटें आएंगी। इससे कम तो नहीं आएंगी, ये हमने आकलन किया है। हमारे सभी नेताओं से पूछने के बाद यह आंकड़ा मिला है और इस आंकड़े में कोई बदलाव नहीं है।