नई दिल्ली, 29मई। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक व्यक्ति ने अपने ही परिवार के 8 सदस्यों को कुल्हाड़ी से काटकर उनकी जान ले ली. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद को फांसी लगा ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. ये वारदात छिंदवाड़ा जिले की अंतिम सीमा में बसे आदिवासी क्षेत्र के माहुलझिर गांव की है.
व्यक्ति ने इस खौफनाक वारदात को क्यों अंजाम दिया इसके पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, इस वारदात को मंगलवार (28 मई) देर रात करीब 2 बजे अंजाम दिया गया.
आरोपी शख्य की पहचान दिनेश के रूप में हुई है. उसने मां सियाबाइ (उम्र 55 साल) , भाई श्रवण (उम्र 35 साल), भाभी बरातो बाई (उम्र 30 साल), भतीजी सेवंती (उम्र 4 साल), भतीजी दीपा (उम्र 1.5 साल), बहन पार्वती (उम्र 16 साल) , भतीजा कृष्ण (उम्र 5 साल) , पत्नी वर्षा (उम्र 23 साल) के सिर और गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार करके उनकी हत्या कर दी.
आरोपी दिनेश ने अपने ही परिवार के 8 लोगों की जान लेने के बाद पड़ोस में रहने वाले ताऊ के 10 साल के पोते के मुंह पर भी कुल्हाड़ी मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसको बाद में बच्चे की दादी छोटीबाई ने बचाया. वारदात को अंजाम देने के बाद गांव के लोगों की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आरोपी दिनेश मौके से भागा और फिर उसने एक पेड़ पर खुद को फांसी के फंदे पर झूला दिया.