Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

वोट बैंक की राजनीति के लिए बंगाल की सरकार न्यायपालिका का भी दुरुपयोग कर रही है- पीएम मोदी

146
Tour And Travels

नई दिल्ली, 28मई। मंगलवार (28 मई) को प्रधानमंत्री नरेंद्रल मोदी ने न्यूज एंजेसी एएनआई को दिए इंटरव्यू देते हुए में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत से लेकर पश्चिम बंगाल की राजनीति को लेकर चर्चा की. इसके अलावा उन्होंने ओडिशा के विधानसभा चुनावों पर बातचीत की. चलिए जानते हैं पीएम मोदी की वो बड़ी बाते जिनपर उन्होंने इंटरव्यू के दौरान चर्चा की.

ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी बोले, ‘ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि वोट बैंक की राजनीति के लिए बंगाल की सरकार न्यायपालिका का भी दुरुपयोग कर रही है. ये स्थिति किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं हो सकती.’

इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी बोले वो 24 साल से गालियां खा-खा कर गाली प्रूफ बन गए हैं. इसके आगे उन्होंने कहा ‘मौत का सौदागर और गंदी नाली का कीड़ा किसने कहा था? संसद में हमारे एक साथी ने हिसाब लगाया था, 101 गालियां गिनाई थी, तो चाहे चुनाव हो या न हो, ये लोग (विपक्ष) मानते हैं कि गालियां देने का हक उनका ही है और वे इतने हताश-निराश हो गए हैं कि गालियां देना अपशब्द बोलना उनका स्वभाव बन गया है’

इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया, ‘बंगाल के चुनाव में TMC अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. पिछले विधानसभा चुनाव में हम 3 थे और बंगाल की जनता ने हमें 80 पर पहुंचा दिया. हमें पिछले चुनाव में भारी बहुमत मिला था।. इस बार पूरे हिंदुस्तान में बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट कोई होगा तो पश्चिम बंगाल होने वाला है.

5 साल पहले जब कश्मीर के इंटरनेट को महीनेभर के लिए बंद किया गया था, इस मुद्दे पर बात करते हुए पीएम मोदी बोले ‘कश्मीर की स्थिति को बदलने के लिए मुझे इंटरनेट बंद करना पड़ा, कोई NGO कोर्ट चला गया और कोर्ट में वे मुद्दा बन गया. भले मैंने कुछ समय के लिए इंटरनेट बंद किया था लेकिन आज वहां के बच्चे बहुत गर्व के साथ कहते हैं कि 5 साल से इंटरनेट बंद नहीं हुआ है.

इंटरव्यू के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, ‘हिंदुस्तान के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ हमारे संबंध अच्छे हीं हैं. लोकतंत्र में हमारी दुश्मनी नहीं होती है. अब सवाल ये हैं कि मैं मेरे संबंधों को संभालू या ओडिशा के भाग्य की चिंता करूं.

धारा 370 हटाने के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘धारा 370 सिर्फ 4-5 परिवारों का एजेंडा था, ये न तो कश्मीर के लोगों का एजेंडा था और न ही देश के लोगों का एजेंडा था. अपने फायदे के लिए उन्होंने 370 की ऐसी दीवार बनाई थी और कहते थे कि 370 हटाओगे तो आग लग जाएगी. आज ये सच हो गया है कि 370 हटने के बाद और एकता का एहसास हो रहा है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आरोप पर कि पीएम मोदी ने उन्हें जेल भेजा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘बेहतर होगा कि ये लोग संविधान पढ़ लें, देश के कानून पढ़ लें, मुझे किसी को कुछ कहने की जरूरत नहीं है.’