लखनऊ, 20मई। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले पिपराइच के राम सिंह को एटीएस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। दो दिन तक चली पूछताछ व जांच में पता चला कि गोवा में शिपयार्ड नेवल बेस पर पार्ट टाइम वर्कर के रूप में काम करने के दौरान उसने आइएसआइ एजेंट को नौसेना के बारे में कई महत्वपूर्ण सूचना व युद्धक जहाजों की फोटो भेजी है।
खाते से लेनदेन की पुष्टि होने पर एटीएस ने उसके ऊपर राज्य के विरुद्ध अपराध करने की साजिश रचने का मामला दर्ज किया है। पूछताछ व जांच में मिले साक्ष्य के आधार पर एटीएस की टीम राम सिंह के सहयोगियों की तलाश कर रही है।
एटीएस को खुफिया स्रोतों से ऐसी सूचनाएं मिल रही थीं कि आइएसआइ के एजेंट छद्म नामों से भारतीय नौसेना के कर्मचारियों तथा शिपयार्डों में काम करने वाले प्राइवेट व्यक्तियों के संपर्क में हैं। कर्मचारियों को बहला फुसलाकर या धन का लालच देकर भारतीय नौसेना से संबंधित गोपनीय एवं संवेदनशील सूचनाएं व दस्तावेज प्राप्त किए जा रहे हैं। इसके लिए इन कर्मचारियों को विभिन्न माध्यमों से धन भेजा जा रहा है।
इस सूचना को विकसित करने पर पता चला कि पिपराइच के रमवापुर गांव का रहने वाला राम सिंह पाकिस्तानी महिला जासूस कीर्ति कुमारी (छद्म नाम) के संपर्क में है और पाकिस्तानी एजेंट राम सिंह के बैंक खाते में लगातार धन मुहैया करा रहे हैं।
इतना ही नहीं राम सिंह ने भी पाकिस्तानी एजेंटों के लिए भारतीय नौसेना व सेना की गोपनीय सूचना देने वाले साथियों को धन उपलब्ध कराया।