Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

‘आप सुप्रीमो केजरीवाल को मारने की साजिश’

314
Tour And Travels

नई दिल्ली, 20मई। दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की मुश्किले थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं अब केजरीवाल को मारने की धमकी लिखी गई है। यह धमकी दिल्ली के मेट्रो में लिखी गई है। यह धमकी सिर्फ मेट्रो ही नहीं ब्लकि मेट्रो के अंदर, मेट्रो स्टेशन समेत कई जगह पर लिखी गई है। जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर गंभीर आरोप लगाए हैं।

आम आदमी पार्टी एक्स हैंडल से पोस्ट में लिखा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सरेआम जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीएमओ, भाजपा और नरेंद्र मोदी के इशारे पर राजीव चौक, पटेल नगर मेट्रो स्टेशन पर धमकी लिखी गई है। अरविंद केजरीवाल को कुछ भी होता है तो इसके लिए सीधे तौर पर भाजपा और नरेंद्र मोदी जिम्मेदार होंगे। इसको लेकर आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी और सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। दोनों नेताओं ने भाजपा पर हमला बोला है।

आतिशी ने कुछ फोटो कॉपी भी मीडिया को दिखाई। आतिशी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सरेआम जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीएमओ, भाजपा और नरेंद्र मोदी के इशारे पर राजीव चौक, पटेल नगर मेट्रो स्टेशन पर धमकी लिखी गई है। अरविंद केजरीवाल को कुछ भी होता है तो इसके लिए सीधे तौर पर भाजपा और नरेंद्र मोदी ज़िम्मेदार होंगे।

आतिशी ने कहा कि भाजपा और नरेंद्र मोदी को अरविंद केजरीवाल से डर लगता है। इन लोगों को पता है कि वो चुनावी मैदान में केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का सामना नहीं कर सकते हैं। जब से अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर निकले हैं। तब से भाजपा और नरेंद्र मोदी ने केजरीवाल पर एक के बाद एक हमले की साजिश रची है। लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही 21 मार्च को एक फर्जी मुकदमे में केजरीवाल को जेल में भेज दिया। जेल में उनकी दवा और इन्सुलिन बंद कर दी गई। दवा और इन्सुलिन के लिए हम कोर्ट में जाते हैं। तब जाकर उन्हें दवा मिलती है।