Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

मुंबई के होर्डिंग हादसे में कार्तिक आर्यन के मामा-मामी की हुई मौत, अंतिम संस्कार में पहुंचे एक्टर

109
Tour And Travels

मुंबई,18 मई। 13 मई को मुंबई में चली तेज आंधी की वजह से एक बेहद भायनक हादसा हो गया था, दरअसल घाटकोपर में अचानक से आए तेज तूफान और बारिश की वजह से घाटकोपर के छेदा नगर इलाके में एक बड़ा होर्डिंग पेट्रोल पंप पर गिरा था. इस हादसे की वजह से वहां पर मौजदू करीब 16 लोगों की वहीं पर मौत हो गई और करीब 74 लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे और इस दौरान यहां पर बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन के रिश्तेदार भी मौजदू थे और घाटकोपर में हुए दर्दनाक हादसे में एक्टर ने अपने अंकल औऱ आंटी को खो दिया है.

कार के उपर गिर गया होर्डिंग
बीते 13 मई को मुंबई के घाटकोपर इलाके में एक पेट्रोल पंप पर 120×120 फुट का होर्डिंग गिर गई, जिससे लगभग 16 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कार्तिक के मामा-मामी की भी मौत हो गई और उनका शव हादसे के 56 घंटे बाद बरामद हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिक आर्यन के मामा मनोज और मामी अनीता जबलपुर के रहने वाले थे और उन्हें मुंबई से इंदौर होते हुए जबलपुर लौटना था. 13 मई को लगभग 4:30 बजे तेज हवाओं के कारण उनकी लाल एसयूवी पर 250 टन का होर्डिंग गिर गया, जिससे उनकी मौत हो गई.

कार्तिक आर्यन ने खोए अपने मामा-मामी
बुधवार को घटनास्थल से दो शवों को निकाला गया था. मालूम पड़ा कि हादसे में मृत ये दोनों लोग कार्तिक आर्यन के रिश्तेदार थे. एक्टर गुरुवार को उनके अंतिम संस्कार में भी एक्टर मौजदू रहे थे. बता दें एक्टर के मामा एअर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के जनरल मैनेजर मनोज चनसोरिया थे और उनकी पत्नी अनीता इस हादसे में अपनी जान गंवा दी थी. कार्तिक आर्यन के मामा-मामी 13 मई को मुंबई से इंदौर के रास्ते जबलपुर वापस लौटने वाले थे. शाम करीब 4:30 बजे वो ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर पंत नगर में एक पेट्रोल पंप में कार में पेट्रोल भरवाने के लिए रुके और तभी वहा उनकी कार HR 26 EL 9373 होर्डिंग की चपेट में आ गई.कार्तिक आर्यन पर टूटा दुखों का पहाड़
आकस्मिक हुई इस घटना ने कार्तिक के परिवार को जबरदस्त झटका लगा है. वहीं कार्तिक आर्यन को अपने मामा-मामी के अंतिम संस्कार में वाइट कुर्ता शर्ट और डेनिम ब्लू जींस में सिर पर सफेद रुमाल बंधे दिखाई दिए.