Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

पुणे एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, रनवे पर टग ट्रैक्‍टर से टकराया एयर इंडिया का विमान

87
Tour And Travels

नई दिल्ली, 17मई। महाराष्ट्र के पुणे एयरपोर्ट पर गुरुवार (16 मई) को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. रिपोर्ट के मुताबिक,180 यात्रियों को लेकर पुणे से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट पुणे एयरपोर्ट के रनवे पर एक टग ट्रैक्टर से टकरा गई. टक्कर के कारण विमान को नुकसान हुआ, लेकिन यात्रियों को कोई चोट नहीं आई.

पुणे एयरपोर्ट के एक अधिकारी के हवाले से न्यूज एजेंसी ANI ने बताया, ‘टक्कर के बाद लगभग 180 यात्रियों को ले जा रहे विमान की नोज और लैंडिंग गियर के पास एक टायर क्षतिग्रस्त हो गया. टक्कर के बावजूद, विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं.

DGCA ने शुरू की जांच
हादसे के बाद यात्रियों को विमान से उतार दिया गया. इसके बाद उनके के लिए वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था की गई. न्यूज एजेंसी ANI ने बताया कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती रिपोर्ट से पता चलता है कि जमीन पर विमान को चलाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले टग ट्रक ने टैक्सिंग प्रक्रिया के दौरान विमान को टक्कर मार दी. हवाईअड्डे का संचालन बिना किसी व्यवधान के जारी रहा, हालांकि प्रभावित विमान को कुछ समय के लिए निरीक्षण और मरम्मत के लिए सेवा से बाहर कर दिया गया. अब वह विमान भी संचालन के लिए पूरी तरह तैयार है.