Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

अगर भाजपा हासिल नहीं कर पाई बहुमत का आंकड़ा तो प्लान-B है तैयार- अमित शाह

88
Tour And Travels

नई दिल्ली, 17मई। गृह मंत्री अमित शाह ने न्यूज एजेंसी ANI को दिये इंटरव्यू में लोकसभा चुनाव से जुड़े कई मुद्दों पर बात की.लोकसभा में भाजपा के बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर पाने की संभावनाओं पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उन्हें ऐसा होने की संभावना नहीं दिखती. उन्होंने कहा कि BJP को प्लान B की जरूरत नहीं है. यह पूछे जाने पर कि अगर BJP लोकसभा चुनाव में 272 से कम सीटें जीतती है तो उसकी क्या रणनीति होगी? अमित शाह ने कहा, ‘मुझे ऐसी कोई संभावना नहीं दिख रही है. 60 करोड़ लाभार्थियों की एक सेना PM मोदी के साथ खड़ी है.’ उनकी कोई जाति या आयु समूह नहीं है…जिन्हें ये सभी लाभ मिले हैं, वे जानते हैं कि नरेंद्र मोदी क्या हैं और क्यों उन्हें 400 सीटें देनी चाहिए.’

न्यूज एजेंसी ANI को दिये इंटरव्यू में जब अमित शाह से बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंचने की स्थिति में BJP के प्लान बी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि पार्टी का प्लान ए सफल होगा. उन्होंने कहा, ‘प्लान बी तभी बनाने की जरूरत है जब प्लान ए (सफल होने) की संभावना 60% से कम हो. मुझे यकीन है कि PM मोदी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे.’ अमित शाह ने कहा कि PM मोदी एससी, एसटी और OBC आरक्षण के सबसे बड़े समर्थक हैं.

कांग्रेस के इस आरोप के बारे में पूछे जाने पर कि BJP ‘उत्तर-दक्षिण विभाजन’ पैदा करने की कोशिश कर रही है? अमित शाह ने कहा कि भाजपा केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में संयुक्त रूप से सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी.’अगर कोई कहता है कि यह एक अलग देश है, तो यह बहुत आपत्तिजनक है.. इस देश को अब कभी भी विभाजित नहीं किया जा सकता है. कांग्रेस पार्टी के एक कद्दावर नेता ने उत्तर और दक्षिण भारत को विभाजित करने की बात कही और कांग्रेस पार्टी इससे इनकार भी नहीं करती या करती है.’ देश की जनता को कांग्रेस पार्टी के एजेंडे के बारे में सोचना चाहिए… पांच राज्यों केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक को मिलाकर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने जा रही है.

अमित शाह ने कहा कि देश की राजनीति में स्थिरता लाने के लिए 400 से ज्यादा सीटें चाहिए. उन्होंने कहा कि BJP को संविधान बदलने का जनादेश मिला था, लेकिन उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया. उन्होंने कहा कि लोकसभा में 400 सीटों के साथ भाजपा सीमाओं की रक्षा करना चाहती है. भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना चाहती है और गरीबों का कल्याण सुनिश्चित करना चाहती है. कांग्रेस का दावा है कि BJP 400 से ज्यादा सीटें जीतकर संविधान में संशोधन करना चाहती है. भाजपा का दावा है कि कांग्रेस का इरादा एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण का लाभ छीनकर मुस्लिम समुदाय को देना है.