Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

Cannes के रेड कार्पेट पर ब्लैक और गोल्डन गाउन पहनकर पहुंची ऐश्वर्या, फैंस ने दी मिली जुली प्रतिक्रिया

117
Tour And Travels

मुंबई ,17मई। 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड स्टार ऐश्वर्या राय बच्चन ने ब्लैक और गोल्डन कलर के कस्टम-मेड आउटफिट से रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा।

इस आउटफिट को फाल्गुनी और शेन पीकॉक ने डिजाइन किया है।

ऐश्वर्या ने गोल्डन पैटर्न और पफ स्लीव्स वाला गाउन पहना। गाउन में 3डी वाले छोटे-छोटे फूल भी लगे हुए थे। उन्होंने अपने लुक को न्यूड मेकअप के साथ पूरा किया। इस दौरान उन्होंने अपने बालों को आधा बांध रखा था।

एलिगेंट दिखने के लिए उन्होंने मैचिंग स्टेटमेंट गोल्डन हूप इयररिंग्स भी पहने। उनके इस लुक को लेकर फैंस की ओर से मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

यूजर्स का ऐसा है रिएक्शन
ऐश्वर्या का कान लुक देखने के बाद बहुत सारे लोग मुंह बिचका रहे हैं। एक ने लिखा, ‘आखिर इसने पहना क्या है!’ दूसरे ने कॉमेंट किया, ‘मुझे लगता है कि इसे रेड कार्पेट लुक के लिए किसी बेहतर डिजाइनर की जरूरत है।’, एक और लिखते हैं, ‘डिजाइन ने इसे गंदा कर दिया।’ कुछ लोग ड्रेस की तुलना सिल्वर फ्वॉइल से भी कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा: “कोई उन्हें याद दिलाओ कि वह वर्ल्ड की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक हैं और उन्हें हर समय अपनी बाहों को ढकने की जरूरत नहीं है।”

हालांकि ऐश्वर्या के फैंस बचाव में उतर आए हैं और कह रहे हैं कि उन्होंने आग लगा दी है। एक यूजर ने लिखा, “हममें से ज्यादातर लोगों को ऐश्वर्या की वजह से कान के बारे में पता चला। हम पुरानी यादों में खो गए। आउटफिट चाहे कोई भी हो, उन्हें देखकर खुशी हुई।”

इस साल कान फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 14 मई से 25 मई तक किया जा रहा है।

ऐश्वर्या ब्यूटी ब्रांड लोरियल पेरिस के 27वें साल का जश्न मनाने के लिए रेड कार्पेट पर चलीं।