‘नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं, मोदी माल पकड़ रहा है…’, भ्रष्टाचारियों को चबानी पड़ेगी जेल की रोटी- प्रधानमंत्री
नई दिल्ली,06मई। झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय की बड़ी नकदी बरामदगी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोग केंद्रीय एजेंसी की तरफ से की गई कार्रवाई की तारीफ कर रहे हैं. वहीं, कुछ भ्रष्टाचार और लूट को रोकने के लिए उनकी आलोचना कर रहे हैं. पीएम ने इस दौरान विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला.
मोदी ने कहा, ‘आज पड़ोसी राज्य झारखंड में नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं. लोग कह रहे हैं ‘चोरी हो गई और माल पकड़ रहा मोदी वाह’. अब मुझे बताओ, अगर मैं उनकी चोरी, उनकी लूट बंद करूंगा तो क्या वे मोदी को गाली नहीं देंगे? क्या मुझे आपका पैसा नहीं बचाना चाहिए.’
बीजेडी पर भी निशाना
ईडी ने सोमवार सुबह रांची में कई स्थानों पर छापेमारी के दौरान झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल की तरफ से नियोजित घरेलू सहायक के आवास से 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी का खुलासा किया. पीएम मोदी ने ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजेडी) के नेतृत्व वाली सरकार पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि बीजेपी ने राज्य में केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू करने की अनुमति नहीं दी
उन्होंने कहा कि, ‘ओडिशा के लोगों में ताकत और जुनून है, लेकिन मुझे यह देखकर दुख होता है कि बीजेडी सरकार ने आपको सही अवसर नहीं दिए. बीजेडी सरकार ने मोदी की योजनाओं को लागू नहीं होने दिया. जो योजनाएं लागू की गईं, उन पर बीजेडी ने भ्रष्टाचार की मुहर लगा दी गई. ओडिशा सरकार को महिलाओं के हितों की परवाह नहीं है, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर गर्भवती महिला को वित्तीय मदद दे रही.’
‘आज, ओडिशा में सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए कोई चिंता नहीं दिखाती है. केंद्र सरकार प्रत्येक गर्भवती महिला को 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करती है, जिसका लक्ष्य मां और बच्चे दोनों के लिए आवश्यक पोषण सुनिश्चित करना है. यह जानकर आश्चर्य होता है कि ओडिशा सरकार इस योजना को यहां लागू नहीं किया गया है. इस बीच, बीजेपी सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है.’