Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

कमलजीत शहरावत ने गाजे-बाजे के साथ जाकर दाखिल किया नामांकन पत्र

121
Tour And Travels

नई दिल्ली,04मई। पश्चिमी दिल्ली लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कमलजीत शहरावत ने आज गाजे बाजे ढोल नगाड़े के साथ एक विशाल रैली निकाल अपना नामांकन पत्र दाखिल किया यह रैली विकास पूरी मोड़ से चल कर राजौरी गार्डन एडीएम कार्यालय तक मेन रिंग रोड पर रही आज उनके साथ सरदार हरदीप पुरी (केंद्रीय मंत्री,भारत सरकार), भजन लाल शर्मा (मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार), राष्ट्रीय मंत्री सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा,ओमप्रकाश धनखड़,(दिल्ली लोकसभा चुनाव प्रभारी), वीरेन्द्र सचदेवा (प्रदेश अध्यक्ष भाजपा दिल्ली) पश्चिमी जिला अध्यक्ष राजकुमार ग्रोवर नजफगढ़ जिला अध्यक्ष रमेश शौखंदा, लोकसभा प्रभारी जय प्रकाश जेपी सुमन शर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव बब्बर की उपस्थिति में अपना नामांकन पत्र एसडीएम कार्यालय में दाखिल किया नामांकन हेतु आयोजित रोड शो में हजारों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मोजूद थे सैकड़ों मोटरसाइकिलों एवं कारो पर सवार युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अबकी बार मोदी सरकार के नारे लगा कर वातावरण में जोश भर रहे थे।

महिला मोर्चा की बहनो ने कमल के फूल वाली साड़ी डाल कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया इसके अलावा सिक्ख समुदाय के लोगो ने बढ़ चढ़ कर इस रैली में भाग लिया कमलजीत शहरावत ने खुद भगवा कपड़े पहन रखे थे और पगड़ी डाल रखी थी इस अवसर पर जगह जगह स्वागत स्टाल लगाए गए और प्रत्याशी कमलजीत शहरावत का स्वागत किया गया रास्ते में जगह-जगह फूल की पत्तियों से वर्षा की गई सारा माहोल भाजपा के रंग में रंगा हुआ था l इस नामांकन रैली में सभी मे जोश व उत्साह दिखा उसे देख यह निश्चित है की कार्यकर्ताओ का आशीर्वाद और समर्थन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। और भाजपा प्रत्याशी कमलजीत शहरावत की जीत निश्चित है । केन्द्रीय मंत्री सरदार हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का 400 पार का संकल्प पूरा हो रहा है और केंद्र में प्रचंड बहुमत के साथ फिर एक बार मोदी सरकार बन रही है। एक अनुमान के अनुसार आज की नामांकन रैली में 10 हजार से अधिक लोग शामिल रहे।