Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

बसपा ने पंजाब की दो और सीटों के उम्मीदवार किए घोषित

132
Tour And Travels

नई दिल्ली, 03मई। बहुजन समाज पार्टी ने पंजाब की खडूर साहिब और अमृतसर लोकसभा संसदीय क्षेत्रों के लिये अपने प्रत्याशियों की घोषणा वीरवार को कर दी।

पार्टी की पंजाब इकाई के प्रधान जसवीर सिंह गढ़ी ने आज शाम एक व्हाट्सऐप संदेश में बताया कि सतनाम सिंह तूर खडूर साहिब से और विशाल सिद्धू अमृतसर से पार्टी प्रत्याशी होंगे।

उल्लेखनीय है कि इसी के साथ बसपा पंजाब की 13 में से 12 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। अन्य सीटों में होशियारपुर, फेरोजपुर, संगरूर, पटियाला, जालंधर, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, बठिंडा, गुरदासपुर और लुधियाना शामिल हैं।