Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

दिल्ली के स्कूलों से बम बरामदगी संबंधी वायरल व्हाट्सऐप संदेशों को पुलिस ने बताया निराधार

105
Tour And Travels

नई दिल्ली,02मई। राष्ट्रीय राजधानी के कुछ स्कूलों से बम बरामद होने के संबंध में व्हाट्सऐप पर वायरल संदेशों को खारिज करते हुए दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को जनता से इसकी सत्यता और जानकारी के स्रोत की जांच करने का आग्रह किया।

दिल्ली पुलिस की जनसंपर्क अधिकारी सुमन नलवा ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “कुछ स्कूलों से कुछ संदिग्ध वस्तुओं की बरामदगी के संबंध में व्हाट्सऐप संदेशों के रूप में फर्जी रिपोर्टें वायरल हो रही है। ये संदेश पूरी तरह से झूठे हैं। कृपया ऐसे हर संदेश पर विश्वास करने अथवा आगे बढ़ाने से पहले उसके पीछे की सत्यता और जानकारी के स्रोत की जांच करें। गौरतलब है कि आतंकी हमले की धमकी वाली एक ईमेल मिलने के बाद बुधवार को दिल्ली के लगभग सभी स्कूलों तथा आसपास के नोएडा और गाजियाबाद के कई स्कूलों में डर फैल गया, जिसे बाद में सरकार और पुलिस ने ‘फर्जी’ घोषित कर दिया। ईमेल के कारण रूकूलों में पढ़ाई बाधित हुई तथा वहां स्कूलों में बड़े पैमाने पर तलाशी ली गयी।