Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

लोकसभा चुनाव: बसपा ने जारी की छह उम्मीदवारों की लिस्ट

165
Tour And Travels

लखनऊ,02मई। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की।

बसपा ने गुरुवार को छह लोकसभा और एक लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है। पार्टी ने गोंडा लोकसभा सीट से सौरभ कुमार मिश्रा, डुमरियागंज से मोहम्मद नदीम मिर्जा, कैसरगंज से नरेंद्र पांडेय, संतकबीरनगर से नदीम अशफाक, बाराबंकी से शिवकुमार दोहरे और आजमगढ़ से मशूद अहमद को टिकट दिया है।

बसपा की ओर से घोषित छह उम्मीदवारों की सूची में तीन मुस्लिम चेहरे हैं। पार्टी ने दो ब्राह्मणों को भी मैदान पर उतारा है। जबकि पार्टी ने अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित बाराबंकी सीट से शिवकुमार दोहरे को मैदान में उतारा है।

बसपा ने इस बार विधानसभा उपचुनाव में भी हिस्सा लिया है। लखनऊ पूर्वी सीट से आलोक कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है। लखनऊ पूर्वी सीट पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन के बेटे आशुतोष टंडन के निधन के बाद से खाली है। इस सीट से भाजपा ने ओपी श्रीवास्तव तो वहीं कांग्रेस ने मुकेश चौहान को मैदान में उतारा है। इस सीट पर 20 मई को लोकसभा चुनाव के साथ ही मतदान होगा।