Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात को NSG प्रमुख किया गया नियुक्त

185
Tour And Travels

नई दिल्ली, 19 अप्रैल। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। प्रभात आंध्र प्रदेश कैडर के 1992 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी एवं वर्तमान में सीआरपीएफ के अतिरिक्त डायरेक्टर जनरल के रूप में काम कर रहे हैं।

इसी प्रकार आईपीएस सपना तिवारी को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में एडिशनल डायरेक्टर के पद पर तैनात किए जाने का भी आदेश जारी किया गया है। ब्लैक कैट के रूप में मषहूर एनएसजी भारत का आतंकवाद विरोधी बल है। आतंकवाद और अपहरण विरोधी अभियानों के खिलाफ एक संघीय काउंटर तैनाती बल है। इस बल को विशिष्ट परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रषिक्षण दिया जाता है और असाधारण परिस्थितियों में ही इसका उपयोग किया जाता है।