Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

बाबा आंबेडकर खुद आ जाएं तब भी संविधान खत्म नहीं कर सकते, कांग्रेस तो परमाणु भी नष्ट करना चाहती है: पीएम मोदी

71
Tour And Travels

नई दिल्ली, 13अप्रैल। पीएम मोदी ने राजस्थान के बाड़मेर में चुनावी रैली की. यहां पीएम मोदी ने संविधान को गीता और कुरआन बताया. पीएम मोदी ने कहा कि देश का संविधान को केंद्र सरकार के लिए ‘गीता, रामायण, महाभारत और कुरान’ की तरह है. बाबा साहब आंबेडकर खुद आ जाएं तो भी संविधान खत्म नहीं कर सकते. पीएम मोदी ने भाजपा पर संविधान को नष्ट करने के विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा, ‘‘सब कुछ हमारे लिए हमारा संविधान ही है.’’ पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस देश-विरोधी ताकतों के साथ खड़ी है. ये लोग देश को “कमजोर करना चाहते हैं.

संविधान के नाम पर झूठ बोलती है कांग्रेस: पीएम मोदी बाड़मेर लोकसभा सीट से प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में रैली करने पहुंचे. इसी सीट पर भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों और निर्दलीय उम्मीदवार रवींद्र सिंह भाटी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा, ‘‘एससी, एसटी, ओबीसी भाइयों के साथ दशकों तक भेदभाव करने वाली कांग्रेस आजकल एक पुरानी रेकार्ड बजा रही है. जब भी चुनाव आता है संविधान के नाम पर झूठ बोलना ‘इंडी एलायंस’ के सभी साथियों का फैशन बन गया है.’’

कांग्रेस ने संविधान को खत्म करने की कोशिश की: पीएम मोदी ने कहा, ‘‘जिस कांग्रेस ने बाबा साहब के जीते जी उन्हें चुनाव हरवाया… जिसने बाबासाहेब को भारत रत्न नहीं मिलने दिया… जिस कांग्रेस ने देश में आपातकाल लगाकर संविधान को खत्म करने की कोशिश की, आज वही कांग्रेस मोदी को गाली देने के लिए संविधान के नाम पर झूठ की आड़ ले रही है.’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ यह मोदी है जिसने देश में पहली बार संविधान दिवस मनाना शुरू किया है. इन कांग्रेस वालों ने संविधान दिवस मनाने का विरोध किया था. संसद में उनका भाषण है. क्या यह बाबा साहब और संविधान का अपमान है या नहीं? इतना ही नहीं यह मोदी ही है जिसने बाबा साहब से जुड़े पंच तीर्थों का विकास किया.’

झूठों से सावधान रहें: उन्होंने कहा,‘‘ इसलिए बाबा साहब और संविधान का अपमान करने वाले कांग्रेस एवं इंडी अलायंस के झूठों से, उनकी गप्पबाजी से सावधान रहने की जरूरत है. …और कांग्रेस वाले सुन लें कि ये 400 सीट की बात जनता ने इसलिए की है क्योंकि आपने दस साल संसद में मुझे अच्छे काम करने से रोकने की लगातार कोशिश की. इसलिए देश आपको सजा देना चाहता है. और उसने साफ कर देने का मन बना लिया है.’’

पीएम मोदी ने कहा,‘‘…जहां तक संविधान का सवाल है तो आप मानकर चलिए और मोदी के शब्द लिखकर रखिए… बाबा साहब आंबेडकर खुद आ जाएं तो भी संविधान खत्म नहीं कर सकते हैं. हमारा संविधान सरकार के लिए गीता है, रामायण है, महाभारत है, बाइबल है, कुरान है. सब कुछ हमारे लिए हमारा संविधान ही है.’’ भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े के एक बयान के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले महीने आरोप लगाया था, “नरेन्द्र मोदी और भाजपा का अंतिम लक्ष्य बाबा साहेब के संविधान को नष्ट करना है.’’ हेगड़े ने अपने कतिपय बयान में कहा था कि पार्टी को संविधान में संशोधन के लिए दो-तिहाई बहुमत की आवश्यकता है. भाजपा ने हेगड़े की टिप्पणी को “व्यक्तिगत राय” करार दिया था और उनसे स्पष्टीकरण मांगा था.

परमाणु हथियार खत्म करना चाहती है कांग्रेस: उल्लेखनीय है कि डॉ. भीमराव आंबेडकर संविधान के मुख्य शिल्पी थे. बिना किसी का नाम लिए मोदी ने कहा कि ‘इंडी’ अलायंस की एक पार्टी ने अपने घोषणापत्र में परमाणु निरस्त्रीकरण के बारे में लिखा है. उन्होंने किसी भी राजनीतिक पार्टी का नाम लिये बिना कहा, ‘‘ ‘इंडी’ अलायंस में शामिल एक दल ने अपने घोषणापत्र में लिखा है कि वह भारत के परमाणु हथियार नष्ट कर देगी, उन्हें दरिया में डूबा देगी. भारत जैसे जिस देश के दोनों तरफ पड़ोसियों के पास परमाणु हथियार हो, क्या उस देश में परमाणु हथियार समाप्त होने चाहिए? ’’ उन्होंने कहा,‘‘मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि आपके इंडी अलायंस के साथी किसके इशारे पर काम कर रहे हैं? यह कैसा गठबंधन है, जो भारत को शक्तिहीन करना चाहता है? आखिर किसके दबाव में आपका यह गठबंधन हमारी परमाणु ताकत को समाप्त करना चाहता है?’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक तरफ मोदी भारत को शक्तिशाली राष्ट्र बनाने में जुटा है तो दूसरी तरफ इंडी गठबंधन वाले भारत को कमजोर देश बनाने का ऐलान कर रहे हैं.’’