Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

हिमाचल के कुल्लू में 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, चार लोगों की मौत

68
Tour And Travels

नई दिल्ली, 12 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक गाड़ी 500 मीटर ऊपर सड़क से खाई में गिर गई। इस हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। कुल्लू पुलिस के एसपी गोकुलचंद्रन कार्तिकेयन ने हादसे की पुष्टि की है.

जानकारी के अनुसार कुल्लू जिले के आनी उपमंडल में यह हादसा शुक्रवार को हुआ है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद की एक तस्वीर सामने आई है। गाड़ी करीब 500 मीटर ऊपर सड़क से खाई में गिरी है। कार में चार लोग सवार थे, जो कि अलग अलग जगहों पर गिर गए। हादसे में 40 वर्षीय चालक सुरेंद्र कुमार गांव विसाल, 43 वर्षीय वीर सिंह गांव खनेरी, 36 वर्षीय सुशील कुमार गांव बिसाल डाकघर देगीहर, 34 वर्षीय संजीव कुमार गांव खनेरी डाकघर खनेरी की घटना में मौत हुई है।