Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में NIA को बड़ी सफलता, दोनों मुख्य आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

132
Tour And Travels

बेंगलुरु, 12 अप्रैल। बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में जांच एजेंसी एनआईए को बड़ी सफलता मिली है। एनआईए ने बेंगलुरु कैफे विस्फोट मामले में हमलावर मुसाविर हुसैन शाजिब और उसके साथी अब्दुल मथीन ताहा को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। असम और पश्चिम बंगाल में उनकी गतिविधियों की सूचना के बाद एनआईए ने 10 लाख रुपये के इनामी को गिरफ्तार किया।

30 वर्षीय मुसाविर हुसैन शाजिब उर्फ शाजेब कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले के तीर्थहल्ली शहर का निवासी है। उसके अन्य साथी मोहम्मद जुनैद हुसैन और मोहम्मद जुनेद सईद हैं। एनआईए ने तीन मार्च को मामले को अपने हाथ में लिया और मुख्य आरोपी मुसाविर की पहचान की। उसी ने विस्फोट को अंजाम दिया था।

अब मामले में एक अन्य साजिशकर्ता, अब्दुल मथीन ताहा उर्फ मथीन उर्फ ताहा उर्फ विग्नेश डी उर्फ सुमित की तलाश है।
वह अपनी पहचान छुपाने के लिए जाली पहचानपत्रों को इस्तेमाल कर रहा है। इससे पहले एनआईए ने कैफे ब्लास्ट मामले में मुख्य साजिशकर्ता मुजामिल शरीफ की गिरफ्तारी की घोषणा की थी।

जांच से पता चला है कि शरीफ ने 1 मार्च को बेंगलुरु के आईटीपीएल रोड, ब्रुकफील्ड स्थित कैफे में आईईडी विस्फोट में शामिल दो आरोपियों को रसद सहायता प्रदान की थी। विस्फोट में कई कर्मचारी घायल हो गए थे और कैफे को भी नुकसान हुआ था।