नई दिल्ली, 10अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. BJP की तरफ से जारी इस 10वीं लिस्ट में 8 उम्मीदवारों को नाम शामिल हैं. BJP ने इस लिस्ट में यूपी और बंगाल के उम्मीदवारों का ऐलान किया है. इस लिस्ट में खास बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी ने चंडीगढ़ से मौजूदा सांसद किरण खेर का टिकट काटा है.
भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की मैनपुरी सीट से जयवीर सिंह ठाकुर, कौशांबी से विनोद सोनकर, फूलपुर से प्रवीण पटेल, इलाहाबाद से नीरज त्रिपाठी, बलिया से नीरज शेखर, मछलीशहर से बीपी सरोज और गाजीपुर से पारस नाथ राय को टिकट दिया है. इसके अलावा BJP ने चंदीगढ़ से संजय टंडन और बंगाल की आसनसोल सीट से एसएस अहलुवालिया को मैदान में उतारा है. मालूम हो कि आसनसोल से टीएमसी ने मौजूदा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को एक बार फिर मैदान में उतारा है.
आसनसोल से पवन सिंह को मिला था टिकट
भारतीय जनता पार्टी ने शुरुआत में आसनसोल से भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को मैदान में उतारा था. हालांकि पवन सिंह ने अपना टिकट पार्टी आलाकमान को वापस कर दिया था.भारतीय जनता पार्टी ने चंडीगढ़ से मौजूदा सांसद किरण खेर का टिकट काटा है. पार्टी ने किरण खेर की जगह संजय टंडन को मैदान में उतारा है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में किरण खेर दिग्गज कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल को हराया था. किरण खेर को 231,188 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस नेता के हिस्से 1,84,218 वोट आए थे. कांग्रेस ने इस बार चंडीगढ़ से मनीष तिवारी को मैदान में उतारा है.