महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग पर हुई सहमति- कांग्रेस 17, एनसीपी (NCP) 10 और शिवसेना (UBT) 21 सीटों पर लड़ेंगी चुनाव
नई दिल्ली, 9अप्रैल। मंगलवार (9 अप्रैल) को महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने प्रेस कॉफ्रेंस के जरिए सीट बंटवारे को लेकर ऐलान किया. जिसके तहत महाराष्ट्र में शिवसेना 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वहीं एनसीपी 10 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी वहीं कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने वाले हैं. सीटों की घोषणा करने के बाद शरद पवार ने कहा ‘प्रधानमंत्री एक इंस्टीट्यूशन है, और इंस्टीट्यूशन की इज्जत हम करते है. लेकिन पीएम मोदी ने जिस प्रकार इस पद की गरिमा को खंडित किया है वैसा पहले किसी ने नहीं किया.’
महाराष्ट्र में कब होंगे चुनाव?
महाराष्ट्र राज्य में 48 लोकसभा संसदीय सीटों के लिए 5 चरणों में चुनाव आयोजित किए जाएंगे. ये चुनाव 19 अप्रैल से 20 मई के बीच आयोजित किए जाएंगे.