Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

Noida Elevated Road पर मरम्मत शुरू, सेक्टर 18 जानें के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल

143
Tour And Travels

नोएडा, 8अप्रैल। नोएडा पुलिस ने यात्रियों की सहूलियत के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. नोएडा में सेक्टर 18 स्थित एलिवेटेड रोड पर मरम्मत का काम शुरू होने की वजह से सोमवार यानी आज (08 अप्रैल) से अगले तीन महीने तक यह हिस्सा वाहनों के लिए प्रभावित रहेगा. यह एलिवेटेड रोड नोएडा के सेक्टर 18 से सेक्टर 61 को जोड़ता है.

ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया, ‘पहले फेज में सेक्टर-18 से NTPC तक काम होना है. इसके मद्देनजर एलिवेटेड रोड पर सेक्टर-18 से NTPC की ओर ट्रैफिक की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी.’ पुलिस ने हालांकि यह बताया है कि NTPC से सेक्टर-60 तक ट्रैफिक की आवाजाही पहले की तरह ही जारी रहेगी. एलिवेटेड रोड पर दो फेज में काम होना है. पहले फेज में सेक्टर 18 से NTPC तक रि-सरफेसिंग का काम किया जाना है.