Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

कांग्रेस नेता के दावे पर कंगना रनौत ने दिया जवाब, कहा- मैं गौरवान्वित हिंदू हूं, नहीं खाती हूं गोमांस…’

89
Tour And Travels

नई दिल्ली, 8अप्रैल। बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार कंगना रनौत ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि वह गोमांस या किसी अन्य प्रकार के लाल मांस का सेवन नहीं करती हैं. उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक कि बात है कि मेरे बारे में पूरी तरह से निराधार अफवाहें फैलाई जा रही हैं.

कंगना रनौत ने कहा कि वह योगिक और आयुर्वेदिक की वकालत और प्रचार करती है. दशकों से चली आ रही जीवनशैली के कारण अब उनकी छवि खराब करने के लिए ऐसी रणनीतियां काम नहीं करेंगी. उनके लोग उन्हें जानते हैं और वे जानते हैं कि वह एक गौरवान्वित हिंदू हूं और कोई भी उन्हें कभी गुमराह नहीं कर सकता, जय श्री राम.

कंगना का ये बयान कांग्रेस नेता के कंगना के गोमांस खाने के दावे के पलटवार पर आया है. कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार ने पिछले दिनों कहा था कि वह गोमांस खाती हैं. महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि बीजेपी ने रानौत को टिकट दिया, जिन्होंने बताया था कि उन्हें गोमांस पसंद है और वह गोमांस खाती हैं.

बीजेपी प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने भी वडेट्टीवार की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि यह कांग्रेस की गंदी संस्कृति को दर्शाता है. वह मुद्दों पर हमसे नहीं लड़ सकती. यह पार्टी की पराजयवादी मानसिकता को दर्शाता है. भाजपा नेता शाइना एनसी ने कांग्रेस पर महिला विरोधी होने का आरोप लगाया और पार्टी नेता सुप्रिया श्रीनेत के कंगना रनौत पर अपलोड की गई पोस्ट और सांसद रणदीप सुरजेवाला द्वारा अपने समकक्ष हेमा मालिनी के खिलाफ की गई टिप्पणियों की ओर इशारा किया.

शाइना एनसी ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी किसी भी विचार प्रक्रिया में इतनी कमजोर है, तो मुझे लगता है कि इसका करारा जवाब 4 जून को होगा जब भारत की महिलाएं कांग्रेस नामक इस महिला विरोधी पार्टी के खिलाफ बोलेंगी और वोट करेंगी.