Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

जम्मू-कश्मीर में कब होंगे लोकसभा चुनाव, 5 सीटों पर कितने चरणों में पड़ेंगे वोट, यहां जानें सारी डिटेल्स

117
Tour And Travels

नई दिल्ली, 05अप्रैल। धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर में धारा-370 हटने के बाद पहली बार लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. 18वीं लोकसभा के लिए पूरे देश में 19 अप्रैल से लेकर 1 जून तक सात चरणों में वोटिंग होगी, वहीं 4 जून को नतीजे आएंगे. आगमी चुनाव के मद्देनज़र हम आपको हर राज्य के बारे में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हर जानकारी दे रहे हैं…और अब हम इस खबर में जम्मू-कश्मीर के बारे में बात करेंगे.

जम्मू-कश्मीर में कब हैं लोकसभा चुनाव?
जम्मू-कश्मीर में 5 लोकसभा सीटों पर पांच चरणों में ही चुनाव होंगे. चुनाव आयोग के बुलेटिन के अनुसार, राज्य में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 07 मई, 13 मई और 20 मई 2024 को वोट डाले जाएंगे.

जम्मू-कश्मीर में कितने लोकसभा क्षेत्र हैं?
बता दें जम्मू-कश्मीर में लोकसभा की कुल पांच सीटें हैं. इनमें बारामूला, श्रीनगर, अनंतनाग, जम्मू और उधमपुर का नाम शामिल हैं. मालूम हो पहले राज्य में 6 लोकसभा सीटें थीं लेकिन लद्दाख के अलग होने के बाद अब जम्मू-कश्मीर में 5 लोकसभा सीटें बची हैं.

चुनाव आयोग के बुलेटिन के अनुसार, उधमपुर सीट पर 19 अप्रैल को वहीं, जम्मू सीट पर 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. 7 मई को अनंतनाग और राजौरी सीट पर मतदान तय किया गया है. वहीं, श्रीनगर सीट पर 13 मई को वोटिंग होगी और बारामूला सीट पर 20 मई को मतदान होगा.

चुनाव आयोग अंतिम मतदाता सूची में जम्मू-कश्मीर में कुल 86.93 लाख मतदाता हैं. इनमें 44.34 लाख पुरुष और 42.58 लाख महिलाएं शामिल हैं.

बता दें प्रदेश की 5 लोकसभा सीटों में से दो पर बीजेपी ने कब्जा कर रखा है, तो वहीं बाकी की बची 3 सीटों पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस (JKNC) काबिज है. जम्मू-कश्मीर में बीजेपी-एनडीए गठबंधन के साथ सभी 5 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरेगी. वहीं, जेकेएनसी INDIA ब्लॉक का हिस्सा होने के बावजूद अकेले पांचों सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है.