Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

पीएम मोदी ने बंगाल में ममता सरकार को घेरा, कहा- महिलाओं पर अत्याचार और भ्रष्टाचार…

108
Tour And Travels

नई दिल्ली,05अप्रैल। पीएम मोदी बंगाल दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने बंगाल में ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने बंगाल के कूच बिहार में रैली करते हुए ममता बनर्जी सरकार को भ्रष्टाचार, महिलाओं के खिलाफ हिंसा जैसे मुद्दों को लेकर निशाना साधा. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बंगाल में 18 लोकसभा सीटें मिली थीं, जबकि TMC को 22 सीटें मिली थीं. बीजेपी की कोशिश है कि बंगाल में पहले से बेहतर प्रदर्शन किया जाये. यही वजह ही कि पीएम मोदी बंगाल का लगातार दौरा कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया कहती है कि मोदी मजबूत नेता है, मोदी कड़े और बड़े फैसले लेने वाला नेता है. यह देश में मजबूत और स्थिर सरकार बनाने का चुनाव है. देश को भ्रष्टाचार और आतंकवाद से मुक्त कराने के लिए मोदी ने कड़े फैसले लिये हैं. पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर अत्याचार केवल भाजपा ही रोक सकती है. भाजपा संदेशखालि मामले के दोषियों को सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है.

पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी की सरकार यहां केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू नहीं होने देती. अगर कोई बंगाल से बाहर गया और बीमार हो गया तो कम से कम उसका आयुष्मान भारत योजना से लाभ तो हो सकता है, लेकिन बंगाल में आयुष्मान भारत योजना लागू ही नहीं की गई. पीएम मोदी ने कहा कि हम देश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाना चाहते हैं, लेकिन टीएमसी की सरकार बंगाल में ऐसा करने की परमीशन ही नहीं देती. केंद्र सरकार ने बंगाल में योजनाओं के लिए इतने रुपए भेजे, लेकिन कई प्रोजेक्ट टीएमसी के चलते पूरे ही नहीं हो सके.