Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

आतिशी का दावा- मुझे BJP जॉइन करने का ऑफर दिया गया, चुनावों से पहले 4 और AAP नेताओं की होगी गिरफ्तारी

139
Tour And Travels

नई दिल्ली, 2अप्रैल। दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना ने मंगलवार को बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि उन्हें बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया गया है। अगर वे बीजेपी में शामिल नहीं होती हैं तो उन्हें ईडी के द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आतिशी ने कहा कि मेरे करीबी के माध्यम से ये ऑफर मुझे दिया गया। इस दौरान आतिशी ने और कई खुलासे किए। आतिशी ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी के चार नेताओं को गिरफ्तार किया जाएगा। मुझे, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्डा को जेल में डाला जाएगा।

आतिशी ने कहा कि मेरे परिवारवालों, मेरे रिश्तेदारों के घरों में छापेमारी की जाएगी। इसके बाद समन भेजे जाएंगे। फिर सबको गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम किसी की धमकी से डरने वाले नहीं हैं। चार बड़े नेताओं के जेल में होने के बावजूद भी आम आदमी पार्टी (AAP) एकजूट है। इस देश के संविधान को बचाने के लिए हम आखिरी दम तक लड़ते रहेंगे।

आतिशी ने कहा कि कल यानी सोमवार को जो ईडी ने कोर्ट में सौरभ भारद्वाज और मेरा नाम लिया, वो उस बयान पर आधारित है जो डेढ़ साल से एजेंसी के पास है। ED और CBI की चार्जशीट में है। ये नाम इसलिए लिए गए क्योंकि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से काम नहीं बना। राम लीला मैदान जो विपक्षी नेता जुटे तो अब पार्टी की सेकंड लाइन को अरेस्ट करना चाहते हैं।

वहीं, आतिशी ने आगे कहा कि जनप्रतिनिधि कानून कहता है कि जब तक सजा ना हो इस्तीफा नहीं देना होगा। उनके पास पूरा बहुमत है। अगर वो इस्तीफा देते तो भाजपा के लिए एक SOP हो जाएगा। वो कहीं भी किसी भी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करा सकते हैं कि संवैधानिक संकट हो गया इसलिए राष्ट्रपति शासन लगा दो। आतिशी ने कहा कि ईडी को पूछताछ करनी थी तो 11 दिनों तक पूछताछ कर ली फिर कल न्यायिक हिरासत में क्यों भेजा? क्योंकि अरविंद केजरीवाल को चुनावों से दूर रखना था।

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस समय वो दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। कल जब केजरीवाल की दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई थी तो केजरीवाल की पत्नी के अलावा आतिशी और सौरभ भारद्वाज भी कोर्ट में मौजूद थे। सुनवाई के दौरान ईडी ने कोर्ट को बताया कि पूछताछ में केजरीवाल ने आतिशी और सौरभ भारद्वाज का जिक्र किया। केजरीवाल ने कहा कि विजय नायर उन्हें नहीं बल्कि आतिशी और सौरभ को रिपोर्ट करता था।